(BOB) Bank of Baroda Application in Hindi 2023

Bank of Baroda Application in Hindi :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Bank of Baroda ke liye application kaise likhe कैसे लिखें अगर आप भी जानना चाहते हैं कि bank of baroda ke liye application kaise likhe लिखें तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि bank of baroda ke liye application kaise likhe साथ इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे, जैसे :- BOB क्या है, BOB Application क्या है, BOB Application को लिखने के कारण, BOB Application के प्रकार, BOB Application को लिखने का तरीका, BOB Application का फायदा, BOB Application के महत्व, सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको सभी प्रकार का बैंक ऑफ बड़ौदा एप्लीकेशन लिखना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न ही निकल जाएगा कि bank of baroda ke liye application kaise likhe

Bank Of Baroda (BOB) क्या है ?

यह एक प्रकार का प्राइवेट बैंक है जो भारत के हर क्षेत्रों में कार्यरत है, यह अन्य बैंकों की भांति ग्राहकों को अपनी सुविधा प्रदान करता आ रहा है, यह बैंक RBI (आरबीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक है जो आरबीआई के नियमों के मुताबिक कार्य करता है, यह बैंक अपने ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करता है जो अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी बैंक करते हैं।

इस बैंक का शाखा भारत के हर राज्य तथा शहरों में नियमबद्ध तरीकों से कार्य कर रहे हैं, कोई भी व्यक्ति इस बैंक में अपना खाता खुलवा सकता है।

Bank Of Baroda (BOB) Application क्या है ?

यह एक प्रकार का Application (आवेदन) है जो खासकर बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए लिखा जाता है, यह आवेदन इस बैंक के खाता धारियों के द्वारा लिखा जाता है।

जब बैंक के ग्राहकों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है या उन्हें बैंक से जुड़ी कोई कार्य होती है तो वह उस समस्या से जुड़ी आवेदन लिखकर बैंक के कर्मचारी को देते हैं जिसके बाद बैंक कर्मचारी उनकी उस समस्या का समाधान निकालते हैं।

यह आवेदन कई विषयों के लिए लिखा जाता है जिन ग्राहकों को जैसी समस्या होती है वे आवेदन में उस समस्या से जुड़ी बात विस्तार में लिखते हैं ताकि पढ़ने वाले को उनकी समस्या का ज्ञात हो सके।

Bank Of Baroda (BOB) Application लिखने के कारण

हर आवेदन की तरह इस आवेदन को लिखने का भी एक विशेष कारण है जिसके लिए इस आवेदन को लिखा जाता है, कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित है जिसकी वजह से ग्राहको को यह आवेदन लिखते देखा जाता है :-

  • नया ATM कार्ड लेने के लिए
  • ATM कार्ड बंद करवाने के लिए
  • नेट बैंकिंग चालू करवाने के लिए
  • मोबाइल बैंकिंग चालू करवाने के लिए
  • नया खाता खुलवाने के लिए
  • नया मोबाइल नंबर खाता में जोड़ने के लिए
  • नया चेक बुक लेने के लिए
  • लोन लेने के लिए
  • नया पासबुक लेने के लिए
  • आपके खाता की जानकारी को सुधार कराने के लिए
  • पुराना या वर्तमान खाता बंद कराने के लिए
  • खाता स्थानांतरण के लिए

Bank Of Baroda (BOB) Application के प्रकार

बैंक ऑफ बड़ौदा एप्लीकेशन को लिखने का तरीका तो एक ही है परंतु उस तरीके को आधार मानकर कई अलग-अलग प्रकार के आवेदन लिखे जाते हैं, जैसा कि मैंने आपको इस आवेदन के लिखने के विभिन्न कारणों के बारे में बताया इससे यह साफ पता चलता है कि किस-किस प्रकार के आवेदन लिखे जा सकते हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं :-

  • नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन
  • नया मोबाइल नंबर खाता में जोड़ने के लिए आवेदन
  • नया चेक बुक लेने के लिए आवेदन
  • लोन लेने के लिए आवेदन
  • नया पासबुक लेने के लिए आवेदन
  • आपके खाता की जानकारी को सुधार कराने के लिए आवेदन
  • पुराना या वर्तमान खाता बंद कराने के लिए आवेदन
  • खाता स्थानांतरण के लिए आवेदन
  • नया ATM कार्ड लेने के लिए आवेदन
  • ATM कार्ड बंद करवाने के लिए आवेदन
  • नेट बैंकिंग चालू करवाने के लिए आवेदन
  • मोबाइल बैंकिंग चालू करवाने के लिए आवेदन

Bank Of Baroda (BOB) Application Format (Hindi)

Bank Of Baroda (BOB) Application Format Hindi
Bank Of Baroda Application in Hindi

Bank Of Baroda (BOB) Application Format (English)

Bank Of Baroda (BOB) Application Format English
Bank Of Baroda Application in Hindi

Bank of Baroda Application in Hindi

1.) Bank Of Baroda Statement Application in Hindi

दिनांक :- 16/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( BOB Madhubani )

विषय :-  Bank Statement के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 2015975430 है। मैं एक व्यवसाई हूं जिसकी वजह से हमारे पास प्रतिदिन काफी सारे ग्राहक आते जाते रहते हैं जिसमें से एक ग्राहक ने मुझे कई बार ऑनलाइन पैसा मेरे खाते में भेजा है जिसकी जांच में नहीं कर पाया हूं | इसकी जांच करने के लिए हमें अपने खाते से बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है, जो स्टेटमेंट हमें आपके द्वारा प्रदान किया जाएगा |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे मेरे खाते का Statement देने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

Bank Of Baroda Statement Application in Hindi
Bank Of Baroda Application in Hindi

2.) Bank Of Baroda Account Close Application in Hindi

दिनांक :- 16/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( BOB Madhubani )

विषय :-  पुराना खाता बंद कराने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 2015975430 है। मैं अपने पूरे परिवार समेत हमेशा के लिए अमेरिका जाना चाहता हूं जिसकी वजह से यहां पर मौजूद मेरा खाता बंद करवाना चाहता हूं ताकि मेरी अनुपस्थिति में इस खाते से किसी भी प्रकार की लेनदेन ना हो सके |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा खाता बंद कराने के की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार)

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

Bank Of Baroda Account Close Application in Hindi
Bank Of Baroda Application in Hindi

इसे भी पढ़ें :-

3.) Bank Of Baroda Mobile Number Change Application in Hindi

दिनांक :- 16/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( BOB Madhubani )

विषय :-  खाते में नया नंबर जोड़ने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 2015975430 है। 2 महीने पहले मेरा फोन चोरी हो गया जिसकी वजह से उसमें उपलब्ध नंबर भी बंद हो गया अभी मैंने नया फोन लिया है जिसमें नया सिम कार्ड लगा हुआ है परंतु मेरे खाते में मेरा वही पुराना मोबाइल नंबर अंकित है जिसकी वजह से मुझे अपने खाते की लेनदेन की जानकारी नहीं मिल पाती है | मैं चाहता हूं कि मेरे खाते में मेरे पुराने नंबर को हटाकर नया नंबर अंकित किया जाए ताकि मैं अपने खाते की जानकारी ले पाऊं | 

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरे खाते में नया मोबाइल नंबर जोड़ने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

नया मोबाईल नंबर :- xxxxxxxx37 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

Bank Of Baroda Mobile Number Change Application in Hindi
Bank Of Baroda Application in Hindi

4.) Bank Of Baroda Account Transfer Application in Hindi

दिनांक :- 16/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( BOB Madhubani )

विषय :-  खाता स्थानांतरण के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 2015975430 है। मैं एक सरकारी शिक्षक हूं जिसकी वजह से मेरा तबादला अक्सर एक जगह से दूसरी जगह किया जाता है, कुछ दिन पहले ही मेरा तबादला मधुबनी से दरभंगा किया गया है इस वजह से मैं पूरे परिवार समेत दरभंगा रहने के लिए जा रहा हूं, मैं चाहता हूं कि मैं अपने खाते को मधुबनी शाखा से दरभंगा शाखा स्थानांतरित करूं ताकि मुझे बैंकों के काम के लिए बार-बार मधुबनी ना आना पड़े |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरे खाते का स्थानांतरण करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

 Bank Of Baroda Account Transfer Application in Hindi
Bank Of Baroda Application in Hindi

5.) Bank Of Baroda ATM Band hone ka Application in Hindi

दिनांक :- 16/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( BOB Madhubani )

विषय :-  नया ATM Card लेने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है, मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 2015975430 है। पिछले 5 वर्षों से मैं आपके द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड उपयोग कर रहा हूं और उसी एटीएम कार्ड की मदद से मैं हमेशा लेन-देन करता हूं | इस एटीएम कार्ड की वैधता पिछले महीने समाप्त हो गई जिसकी वजह से यह कार्ड काम करना बंद कर दिया, मैं चाहता हूं कि मुझे नया कार्ड उपलब्ध करा जाए ताकि मैं आसानी से अपना पैसा निकाल सकूं |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझर जल्द से जल्द नया ATM Card देने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा |

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

 Bank Of Baroda ATM Band hone ka Application in Hindi
Bank Of Baroda Application in Hindi

Bank Of Baroda (BOB) Application को लिखने का फायदा

हर आवेदन की तरह इस आवेदन को लिखने का भी फायदा है, सारे फायदे इस प्रकार है :-

  • इस आवेदन से आपके बैंक खाते में लिंक पुराना नंबर हटाकर नया नंबर लिंक किया जा सकता है।
  • इस आवेदन से आपका नया पासबुक आपको मिल सकता है।
  • इस आवेदन के माध्यम से आप नया एटीएम कार्ड ले सकते हैं।
  • इस आवेदन के जरिए आप कर्मचारी से नए चेक बुक ले सकते हैं।
  • इस आवेदन से आप बैंक से लोन देने की दरख्वास्त कर सकते हैं।
  • इस आवेदन से आप अपना शाखा स्थानांतरण करवा सकते हैं।
  • इस आवेदन से आप अपने खाते की KYC करवा सकते हैं।
  • इसके द्वारा आप बैंक से ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा ले सकते हैं।

सावधानियां

  • आवेदन लिखने के लिए हमेशा सारे कागज का उपयोग करें।
  • एप्लीकेशन में कहीं भी Overwriting नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन लिखते समय हमेशा सामान्य भाषा का उपयोग करें।
  • आवेदन ऐसे लिखे जिसे पढ़ने से आपकी बातो का भाव स्पष्ट रूप से पता चले।
  • आवेदन में आपकी भाषा सरल तथा दूसरे के समझने योग्य होनी चाहिए।
  • आवेदन को लिखते समय यह ध्यान रखें कि आप सही फॉर्मेट का उपयोग कर रहे हैं।
  • आवेदन में दिनांक, विषय, नाम तथा पता को अवश्य अंकित करें।
  • आवेदन मे उसी दिन का दिनांक डालें जिस दिन आप उसे जमा करने जा रहे हैं।
  • आवेदन में अपना हस्ताक्षर अवश्य करें।

Bank Of Baroda (BOB) Application के महत्व

हर आवेदन की तरह इस आवेदन का भी महत्व काफी ज्यादा होता है, इस आवेदन के माध्यम से आप बैंक के कर्मचारियों से हर प्रकार की समस्या जाहिर कर सकते हैं तथा उसका समाधान उनके द्वारा करवा सकते हैं। अगर आपको बैंक में खाता से संबंधित कोई कार्य है जिसका होना काफी आवश्यक है तो आप इस आवेदन के द्वारा अति शीघ्र करवा सकते हैं।

बैंक के हर कार्यों के लिए आवेदन अनिवार्य माना जाता है इसके आधार पर ही आपकी समस्या जानी जाती है एवं उसे दूर किया जाता है।

FAQ

Q.1) बैंक ऑफ बड़ौदा किस प्रकार का बैंक है ?

Answer :- यह एक प्रकार का गैर सरकारी (private) बैंक है जो RBI (आरबीआई) के द्वारा मान्यता प्राप्त है, यह भारत के हर राज्य तथा हर शहरों में अलग-अलग शाखाओं में बिभाजित है।

Q.2) बैंक को आवेदन कैसे लिखें ?

Answer :- बैंक को आवेदन लिखने का एक निश्चित फॉर्मेट होता है जिसके आधार पर हर प्रकार का बैंक आवेदन लिखा जाता है, उस आवेदन प्रारूप में अपनी-अपनी समस्या व्यक्त करके आप आवेदन पूरा कर सकते हैं तथा अपना कार्य संपन्न करवा सकते हैं।

Q.3) बैंक ऑफ बड़ौदा आवेदन कैसे लिखें

Answer :- हर बैंक की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को अपने खाते से जुड़ी समस्या का समाधान पाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करना होता है, इस आवेदन को लिखने का एक निश्चित तरीका होता है जिसके आधार पर आवेदन लिखा जाता है। इस आवेदन को लिखने का तरीका इस पोस्ट में निहित है, आप उसे पढ़ सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि bank of baroda ke liye application kaise likhe साथ ही इस पोस्ट में हमने Bank of Baroda Application in Hindi के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- बैंक ऑफ बड़ौदा क्या है, बैंक ऑफ बड़ौदा एप्लीकेशन क्या है, इस एप्लीकेशन को लिखने के कारण, आवेदन के प्रकार, तरीका, फायदा, महत्व, सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि bank of baroda ke liye application kaise likhe

इसे भी पढ़ें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment