Rupee Smart Loan App से लोन कैसे लें 2023

Rupee Smart Loan App :- स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Rupee Smart App क्या है तथा Rupee Smart Loan App se loan kaise le अगर आप भी जानना चाहते हैं कि rupee smart loan app se loan kaise le तो इस ब्लॉग पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें |

क्योंकि इस पोस्ट में हम यह तो बताएंगे ही कि rupee smart loan app se loan kaise le साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- Rupee Smart Loan App क्या है, rupee smart loan app कहां से डाउनलोड करें, rupee smart loan app कैसे डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें, rupee smart loan app में अकाउंट कैसे बनाएं, rupee smart loan app से लोन लेने के लिए योग्यता, इस ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज, यहां से लोन कितना मिलता है, rupee smart loan app का इंटरेस्ट रेट, लोन पीरियड, इस एप से लोन लेने के फायदे, इस ऐप के नुकसान, इत्यादि 

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको यहां से लोन मिल जाएगा साथ ही आपको आपके सवाल के जवाब भी मिल जाएंगे कि rupee smart loan app se loan kaise le

Rupee Smart App क्या है ? 

Rupee Smart App एक प्रकार का instant लोन एप्लीकेशन है यह लोगों को ऑनलाइन लोन प्रदान करता है, इस एप्लीकेशन के द्वारा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट में लोन की राशि ले सकते हैं, इस एप्लीकेशन की मदद से हर व्यक्ति जो लोन की तलाश में है लोन ले सकता है | यह एप्लीकेशन अलग-अलग बैंकों के द्वारा आपको लोन प्रदान करता है 

अगर आप बैंक जाकर लोन लेंगे तो आपको बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड़ेंगे जिसमें आपका काफी समय जाएगा साथ ही काफी मेहनत भी होगी, इतना मेहनत करने के बावजूद भी यह निश्चित नहीं होता कि आपको वह बैंक लोन देगी या फिर नहीं क्योंकि बैंक हर किसी को ऐसे ही लोन नहीं देता दे देता

वह आपके बारे में काफी जांच पड़ताल करने के बाद ही यह निश्चित करता है कि आपको लोन देना चाहिए या नहीं अगर बैंक आपको लोन देने से इंकार कर देती है तो आपको काफी तकलीफ होगी साथ ही आपका मेहनत भी बेकार चला जाएगा |

वहीं अगर आप Rupee Smart Loan App से लोन लेने लिए अप्लाई करते हैं तो आपको घर बैठे सारा काम ऑनलाइन करना होगा साथ ही आपको 30 मिनट के भीतर पता चल जाएगा कि लोन मिलेगा या नहीं, अगर मिलेगा तो कितना तथा कितने दिनों के लिए, EMI कितना होगा, इत्यादि | 

यह सब कुछ आप ऑनलाइन अपने मोबाइल के जरिए जान सकेंगे तथा अप्रूव होने पर अपने बैंक खाते में राशि ले पाएंगे |

Rupee Smart Loan App कहां से डाउनलोड करें ?

अगर आप लोन एप्लीकेशन की तलाश में है तथा rupee smart app से लोन लेने के इच्छुक हैं तो आपके मन में यह सब ख्याल जरूर उत्पन्न हो रहा होगा कि इस एप्लीकेशन को कहां से डाउनलोड करें ?

जवाब :- यह एप्लीकेशन आपको Google Play Store पर मुफ्त में मिल जाएगा आप वहां जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपको प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन नहीं मिल रहा है तो आप Google Chrome से इसकी latest APK डाउनलोड कर सकते हैं |

Rupee Smart Loan App कैसे डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें ?

अगर आप rupee smart app से लोन लेने के इच्छुक हैं तो यह जानने की चाह होगी की इस ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल कैसे करें, आइए जानते हैं :- 

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउजर को ओपन करें
  • अब सर्च बॉक्स में टाइप करें Rupee Smart Loan APK तथा सर्च करें 
  • अब आपके सामने काफी सारी रिजल्ट खुलेगी, सबसे पहले वाले साइट को खोलें 
  • अब आपके सामने उस site की पेज खुल जाएंगी
  • वहां आपको उस ऐप की सारी डिटेल्स दिखेंगी 
  • वहां डाउनलोड का बटन होगा उसपर क्लिक करें 
Rupee Smart Loan App
Rupee Smart Loan App
  • अगले पेज में आपको उस ऐप की सारी version दिखेगी latest version को क्लिक करें
  • ऐसा करते ही वह ऐप डाउनलोड होने लगेगा
  • जब डाउनलोड कंप्लीट हो जाए तो डाउनलोड के ऑप्शन पर जाएं तथा उसपर क्लिक करें
  • आपको वहां install का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें 
  • ऐसा करते ही कुछ ही समय में app आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगा

Rupee Smart Loan App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

रूपी स्मार्ट एप को अपने डिवाइस में डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने के बाद आप का प्रथम कार्य है उस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना उसके बाद ही आप इस एप से लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, आइए जानते हैं :- 

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में installed Rupee Smart App को खोलें 
  • अब आपके सामने इस ऐप की होम पेज खुल जाएगी 
  • यहां आपको नीचे Right side में “Me” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें
Rupee Smart Loan App
Rupee Smart Loan App
  • यहां आपको लॉगिन का ऑप्शन मिल जाएगा जिसपर आपको क्लिक करना है
  • अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
Rupee Smart Loan App
Rupee Smart Loan App
  • नंबर डालने के बाद send के बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके नंबर पर एक कोड आएगा जिसे इस बॉक्स में fill करें 
  • कोड डालने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करें
  • ऐसा करते ही आपका अकाउंट इस ऐप में बन जाएगा

Rupee Smart Loan App से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria  

इस एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि यहां से लोन लेने की Eligibility Criteria क्या है, आइए जानते हैं :- 

  • आप एक भारतीय नागरिक हो
  • आपके पास आपका आधार कार्ड हो
  • आपके पास अपना आय का स्रोत हो
  • आपके पास एक Android फोन अवश्य हो
  • आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो
  • आपके क्षेत्र में यह एप्लीकेशन सुचारू रूप से काम कर रहा हो
  • आपकि उम्र 18 साल से 60 साल के बीच मे हो 
  • आपके हर कागजात में आपकी जानकारी समान हो
  • आपके पास किसी भी भारतीय बैंक का खाता हो

Rupee Smart Loan App से लोन लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज 

हर लोन एप्लीकेशन की तरह रूपी स्मार्ट लोन एप से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ मुख्य दस्तावेजों का होना आवश्यक है जिसे आपको अपलोड करना होता है, जिसे देखने के बाद ही यह लोन कंपनी आपको लोन दे सकती है, आइए जानते हैं :- 

  • लोन लेते समय आप अपना आधार कार्ड साथ रखें
  • आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर आपके पास हो क्योंकि उसपर ओटीपी जाएगा
  • आपको अपनी एक clear सेल्फी भी देनी होगी
  • आपके पास सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट का होना जरूरी है 
  • आपके कुछ दोस्तों तथा रिश्तेदारों का मोबाइल नंबर

Rupee Smart Loan App से लोन कैसे लें

ऊपर बताई गई सारी जानकारियों को जानने एवं समझने के बाद अगर आप लोन लेने के लिए तैयार है तो अब मै आपको लोन के तरीके के बारे में विस्तार से बताता हूं :-  

  • सबसे पहले rupee smart loan app को खोलें तथा लॉगिन करें 
  • अब आपको इस ऐप की होम पेज पर Apply Now का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें 
Rupee Smart Loan App
Rupee Smart App
  • अगले पेज में लोन अमाउंट डाले तथा नेक्स्ट करें 
  • आगे आपको अपने आधार कार्ड का फोटो अपलोड करनी है
  • साथ ही आपको आपकी सेल्फी भी अपलोड करनी है 
  • सभी सही से अपलोड करने के बाद अपना नाम, आधार नंबर तथा पिन कोड डालें फिर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें 
Rupee Smart Loan App
Rupee Smart App
  • अगले पेज में अपनी पर्सनल डिटेल्स डालें जैसे :- नाम, पता, जन्म तिथि, इत्यादि 
  • सभी डिटेल्स डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें
  • नेक्स्ट पेज में आपको अपने job या business की कुछ डिटेल डालनी है 
  • सभी डिटेल सही-सही डालने के बाद नेक्स्ट करें 
  • अब अगले पेज में आपसे कुछ contact details मांगा जाएगा जिसे आपको पूरा करना है 
  • सब कुछ डालने के बाद सबमिट कर दें 
  • ऐसा करते ही आपका एप्लीकेशन रिव्यू में चला जाएगा जिसे अप्रूव होने में 30 मिनट तक का समय लग सकता है 
  • अप्रूव होने के बाद आपके पास मैसेज आएगा तथा अब आपको अपना account number तथा IFSC Code डालना है
  • ऐसा करते हैं कुछ ही समय में आपके खाते में पैसा आ जाएगा

Rupee Smart Loan App आपको कितना लोन दे सकती है ?

जब आप इस ऐप की अबाउट्स के सेक्शन में जाएंगे या ऐप को ओपन करके इसकी जांच करेंगे तो वहां पर उन्होंने साफ-साफ लिख रखा है कि यह आपको ज्यादा से ज्यादा कितना लोन राशि दे सकते हैं, इस कंपनी का यह दावा है कि यह आपको 20 हजार तक लोन प्रदान कर सकती है, यह राशि इनकी अधिकतम सीमा है 

Rupee Smart Loan App
Rupee Smart App

आपको कितना लोन मिलेगा यह निर्भर करता है आपके डाक्यूमेंट्स, आपकी income तथा आपके सिविल स्कोर पर, जब आप इस ऐप में अपनी सारी जानकारियां डालेंगे उसी वक्त आपको बता दिया जाएगा कि आप कितने लोन राशि के हकदार हैं |

Rupee Smart Loan App Interest Rate

जब आप इस ऐप को डाउनलोड करने जाएंगे तो वहां पर इन्होंने इसके बारे में जिक्र किया हुआ है, सारी जानकारियों में इस ऐप के लोन इंटरेस्ट रेट की भी व्याख्या की गई है, वहां पर उदाहरण के साथ समझाया गया है कितने लोन राशि पर आपको कितना इंटरेस्ट लगेगा | यह एप्लीकेशन आपसे 30% तक इंटरेस्ट की मांग कर सकती है, जिसके अलावा यह आपसे लोन देते वक्त processing fee भी चार्ज करती है बचा हुआ राशि आपके खाते में भेज दिया जाता है |

Rupee Smart Loan App लोन अवधि 

एप्लीकेशन यह दावा करती है कि यह आपको 90 दिनों से लेकर 365 दिनों तक लोन देती है इसे साधारण भाषा में जाने तो यह आपको 3 महीने से 12 महीने तक के लिए लोन प्रदान करती है जिसे आप इन समय अंतराल पर साधारण किस्तों के माध्यम से चुका सकते हैं, इस जानकारी के बारे में भी इन्होंने अपने वेबसाइट पर जिक्र किया है आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं |

समस्या होने पर कहां संपर्क करें ?

अगर आपको लोन लेते समय कोई समस्या उत्पन्न होती है या फिर आप इसके बारे में कुछ और जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप प्राप्त कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन में आपको इनसे संपर्क करने का माध्यम मिल जाएगा जिसके जरिए आप इनसे बात कर सकते हैं, आइए हम आपको इसका तरीका बताते हैं :- 

  • सबसे पहले ऐप को खोलें तथा नंबर डालकर लॉगइन करें
  • अब Me के ऑप्शन पर क्लिक करें जो कि नीचे Right side में होता है
Rupee Smart Loan App
Rupee Smart App
  • अब Customer service के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा अगले पेज में जाएं
Rupee Smart Loan App
Rupee Smart App
  • यहां आपको काफी सारे ऑप्शंस मिलेंगे
  • सबसे ऊपर आपको कांटेक्ट का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक
Rupee Smart Loan App
Rupee Smart App
  • यहां आपको इनका ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर दिखेगा
  • इन दोनों में से किसी भी माध्यम से आप इनसे संपर्क कर सकते हैं 

एप्लीकेशन से अपना अकाउंट कैसे बंद करें ?

अगर आप इस एप्स से लिए गए लोन को बय्य कर चुके हैं या आप इस एप्स को डिलीट करना चाहते हैं तो डिलीट करने से पूर्व यह आवश्यक है कि आप अपना अकाउंट बंद कर दें ताकि आपकी सारी जानकारी सुरक्षित रहें  आईए इसका तरीका जानते हैं :- 

  • सबसे पहले रूपी स्मार्ट ऐप को खोलें तथा इसकी होम पेज पर जाएं
  • अब नीचे राइट साइड में Me का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें
  • अगले पेज में आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें
  • नेक्स्ट पेज में आपको लॉगआउट का विकल्प नजर आएगा उसपर क्लिक करके आप logout हो सकते हैं
Rupee Smart Loan App
Rupee Smart App

Rupee Smart Loan App की सच्चाई 

यह एप्लीकेशन बताती है कि यह आपको 20 हजार तक लोन राशि दे सकती है तथा यह राशि आपको यह 90 दिनों से 365 दिनों के लिए देती है परंतु सच्चाई कुछ और ही है, यह एप्लीकेशन आपको 5000 तक का लोन देती है जो आपको 7 दिनों में इन्हें चुकाना होता है, इस बात का पता आपको तब लगेगा जब आप इस ऐप में अपनी सारी डिटेल्स डालकर लोन अप्लाई करेंगे 

अप्लाई करने के कुछ ही देर बाद यह आपके खाते में 2000 से 5000 तक राशि अपने आप भेज देते हैं इसकी आपको खबर भी नहीं होगी, जब इनका समय पूरा होता है यानि 7 दिन पूरे होने पर यह आपको अलग-अलग नंबर से कॉल करते हैं तथा पैसों की मांग करते हैं, आपके इंकार करने पर आपको धमकी दी जाती है, आपके फोन नहीं उठाने पर आपको व्हाट्सएप पर मैसेज किया जाता है साथ ही आपके दोस्तों रिश्तेदारों को भी कॉल तथा मैसेज करके परेशान करते हैं और पैसे मांगते हैं, आपकी दी गई सेल्फी को अश्लील बनाकर आपके दोस्तों को भेजा जाता है | 

यानि यह हर संभव प्रयास करते हैं आपसे पैसे लेने के लिए ताकि आप इन्हें पैसे दे दे, जब आपको यह 5000 का लोन देते हैं उसी वक्त है उसमें से 1500 processing fee काट लेते हैं तथा 7 दिन पूरे होने पर आपसे 5000 + High interest चार्ज किया जाता है साथ ही हर एक एक्स्ट्रा दिनों के साथ यह राशि बढ़ती चली जाती है, यह आपकी फोन कांटेक्ट, फोटो को चोरी कर लेते हैं तथा उसी सहारे आपको तंग करते हैं |

My Honest Review 

मेरा यह मानना है कि यह लोन एप्लीकेशन Non NBFC लोन कंपनी है जो लोगों की पर्सनल डिटेल चुरा कर उसे बेचता है तथा लोन देकर उनसे ज्यादा पैसे की मांग करता है, यह लड़कों से ज्यादा लड़कियों को लोन देता है क्योंकि इसे पता होता है कि लड़के तो इनके झांसे में नहीं आएंगे परंतु लड़कियों को यह धमका सकता है उनकी अश्लील फोटो के माध्यम से |

यह अनजान लोगों को धोखा देता है, ऐसे लोग जिन्हें पैसे की आवश्यकता होती है उन्हें धोखा देता है तथा उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता है | जब आप इनसे संपर्क करने की कोशिश करेंगे तथा इन्हें ईमेल या कॉल करेंगे तो आपको इनका कोई जवाब नहीं मिलेगा |

सावधानियां

अगर आपको लोन की सख्त जरूरत है तथा आपको कहीं से पैसे नहीं मिल रहे हैं तभी आप यहां से लोन ले लिए गए लोन की राशि को समय पर चुका दे ताकि आपको कोई तंग ना करें | लोन लेने तथा लोन चुकाने के उपरांत इस एप से अपना अकाउंट लॉग आउट कर लें साथ ही इस ऐप को अपने डिवाइस से तत्काल डिलीट कर दें |

FAQ

Q.1) रूपी स्मार्ट लोन एप से अपना नंबर कैसे हटाए ?

Answer :- अगर आपने रूपी स्मार्ट लोन एप में अपना अकाउंट बनाया है तथा किसी कारणवस आप उसमें से अपने नंबर को हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले इस ऐप की सेटिंग में जाएं तथा लॉगआउट के बटन पर क्लिक कर दें, ऐसा करते ही आपका नंबर इस एप से हट जाएगा |

Q.2) रूपी स्मार्ट एप क्या है ?

Answer :- यह एक प्रकार का इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो लोगों को ऑनलाइन लोन प्रदान करती है, इस लोन एप से हर कोई घर बैठे आसानी से लोन ले सकता है |

Q.3) रूपी स्मार्ट लोन एप को कहां से डाउनलोड करें ?

Answer :- इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको प्ले स्टोर पर यह ऐप नहीं मिल रहा है तो आप क्रोम से इसकी लेटेस्ट एपीके भी डाउनलोड कर सकते हैं |

Conclusion 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि rupee smart loan app se loan kaise le साथ ही इस पोस्ट में हमने Rupee Smart Loan App के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी साथ ही हमने इसके बारे में अन्य जानकारियां भी प्राप्त की

जैसे :- Rupee Smart Loan App क्या है, रूपी स्मार्ट लोन एप कहां से डाउनलोड करें, rupee smart loan app कैसे डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें, रूपी स्मार्ट लोन एप में अकाउंट कैसे बनाएं, rupee smart loan app से लोन लेने के लिए योग्यता, इस ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज, यहां से लोन कितना मिलता है, rupee smart loan app का इंटरेस्ट रेट, लोन पीरियड, इस एप से लोन लेने के फायदे, इस ऐप के नुकसान, इत्यादि 

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि rupee smart loan app se loan kaise le

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment