Character Certificate Application Hindi में कैसे लिखें (4 प्रकार के आवेदन)

Character Certificate Application Hindi :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Character certificate application hindi me kaise likhe अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Character certificate application hindi me kaise likhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Character certificate application hindi me kaise likhe साथ में इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- character certificate क्या है, character certificate आवश्यकता क्यों है, character certificate एप्लीकेशन कैसे लिखे, character certificate के फायदे, सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट से आपको काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा साथ ही इससे आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि Character certificate application hindi me kaise likhe

Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र) क्या है

Character Certificate को हिंदी में चरित्र प्रमाण पत्र कहा जाता है यह हर व्यक्ति के पास होता है चाहे वह गरीब हो या अमीर व्यक्ति। यह एक प्रकार का सर्टिफिकेट है जो स्कूल तथा कॉलेज के द्वारा छात्रों को दिया जाता है एवं थाना प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों को दिया जाता है।

यह प्रमाण पत्र आपकी चरित्र को दर्शाता है, इस प्रमाण पत्र से यह पता चलता है कि आपका चरित्र कैसा है। जब हम और आप किसी स्कूल या कॉलेज से उत्तीर्ण होते हैं तो हमें हमारे मार्कशीट के साथ-साथ करैक्टर सर्टिफिकेट स्कूल या कॉलेज के प्रधानाध्यापक तथा प्रधानाचार्य के द्वारा लिखित रूप में दिया जाता है।

यह certificate लिखित रूप में होता है जो यह दर्शाता है कि हमारा चरित्र स्कूल या कॉलेज में बीते वर्षो में कैसा था। इसी प्रकार हमें हमारे क्षेत्र के थाना प्रभारी के द्वारा भी चरित्र प्रमाण पत्र दिया जाता है जो हमारी पिछली समय के चरित्र को दर्शाता है।

Character certificate की आवश्यकता

जब हमें स्कूल से चरित्र प्रमाण पत्र मिलता है तो वह हमारे कॉलेज की पढ़ाई के लिए जरूरी होता है, जब हमें कॉलेज से चरित्र प्रमाण पत्र मिलता है तो हम वह हमारे विश्वविद्यालय की पढ़ाई के लिए आवश्यक होता है तथा जब हमें थाना प्रभारी के द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र मिलता है तो वह हमारे नौकरी तथा अन्य कार्यों में काम आता है।

चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता हमें हर जगह होती है इस प्रमाण पत्र के बिना ना ही हम किसी स्कूल में नामांकन करवा सकते हैं और ना ही कॉलेज में नामांकन करवा सकते हैं और ना ही नौकरी पा सकते हैं।

इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता visa तथा पासपोर्ट बनवाने के लिए भी जरूरी होता है। जब हमें visa बनवाना होता है तो उससे पहले हमें थाना प्रभारी से चरित्र प्रमाण पत्र लेना होता है ताकि हमारा visa बनने की प्रक्रिया आरंभ हो सके।

Character Certificate Application Hindi me kaise likhe

  • सबसे पहले बाई तरफ से लिखें “सेवा में” और उसके ठीक नीचे लिखे “श्रीमान प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्य थाना प्रभारी महोदय”
  • अब उसके ठीक नीचे “विषय” लिखकर अपने आवेदन लिखने का कारण लिखना है।
  • अब उसके नीचे आपको विद्यालय / महाविद्यालय का नाम लिखना है (अगर विद्यालय महाविद्यालय के लिए आवेदन हेतु) अगर थाना प्रभारी को आवेदन लिख रहे हैं तो अपने नजदीकी थाना का “स्थान” लिखें।
  • अब उसके नीचे बाई तरफ से “महाशय” लिखें।
  • उसके ठीक नीचे बाए तरफ से लिखे “सविनय निवेदन यह है कि” उसके बाद “अपना नाम” लिखें।
  • उसके आगे लिखे “मैं आपके विद्यालय / महाविद्यालय के कक्षा ……. का छात्र रह चुका हूं”
  • अगर थाना प्रभारी को आवेदन लिख रहे हैं तो लिखिए मेरा नाम ……. है तथा मैं आपके क्षेत्र के गांव ………. का निवासी हूं।
  • अपने बारे में सारी जानकारी लिखने के बाद पैराग्राफ बदले।
  • अगले paragraph में बाई तरफ से लिखें अपने चरित्र प्रमाण पत्र के लेने के कारणों के बारे में।
  • अब लिखें “अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि जल्द से जल्द मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा / रहूंगी”
  • अब उसके नीचे बाई तरफ से अपना नाम, विद्यालय, महाविद्यालय का नाम, वर्ग क्रमांक तथा इत्यादि।
  • अब दाएं तरफ से अपना हस्ताक्षर तथा दिनांक लिखें।

Character Certificate Application Hindi Format

School/College Character Certificate Application Format

Character certificate application Hindi
Character certificate application Hindi

Police Character Certificate Application Format

Character certificate application Hindi
Character certificate application Hindi

Character Certificate Application hind (For Class 8)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
विषय – चरित्र प्रमाण पत्र लेने के संबंध में
विद्यालय – मध्य विद्यालय, मधुबनी

महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अमन कुमार है, मैं पिछले वर्ष आपके विद्यालय के कक्षा – 8 के वर्ग क्रमांक – 12 से उत्तीर्ण हुआ हूँ। अब मै आगे की शिक्षा के लिए अपना नामांकन यहीं के उच्च विद्यालय में करवाना चाहता हूँ परंतु नामांकन करवाने के लिए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

अतः श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।

नाम – अमन कुमार
वर्ग – 8
वर्ग क्रमांक – 12
विद्यालय – मध्य विद्यालय, मधुबनी

हस्ताक्षर – अमन कुमार
दिनांक – 30/07/2022

Character certificate application Hindi
Character certificate application Hindi

Character Certificate Application hind (for Class 10)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
विषय – चरित्र प्रमाण पत्र लेने के संबंध में
विद्यालय – उच्च विद्यालय, मधुबनी

महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अमन कुमार है, मैं पिछले वर्ष आपके विद्यालय के कक्षा – 10 के वर्ग क्रमांक -34 से उत्तीर्ण हुआ हूँ। अब मै आगे की शिक्षा के लिए अपना नामांकन महाविद्यालय दरभंगा में करवाना चाहता हूँ परंतु नामांकन करवाने के लिए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

अतः श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।

नाम – अमन कुमार
वर्ग – 10
वर्ग क्रमांक – 34
विद्यालय – उच्च विद्यालय, मधुबनी

हस्ताक्षर – अमन कुमार
दिनांक – 30/07/2022

Character certificate application Hindi
Character certificate application Hindi

Character Certificate Application hindi (for Class 12)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
विषय – चरित्र प्रमाण पत्र लेने के संबंध में
विद्यालय – महाविद्यालय, दरभंगा

महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अमन कुमार है, मैं पिछले वर्ष आपके विद्यालय के कक्षा – 12 के वर्ग क्रमांक -124 से उत्तीर्ण हुआ हूँ। अब मै आगे की शिक्षा के लिए अपना नामांकन दिल्ली विश्वविद्यालय में करवाना चाहता हूँ परंतु नामांकन करवाने के लिए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

अतः श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।

नाम – अमन कुमार
वर्ग – 12
वर्ग क्रमांक – 124
विद्यालय – महाविद्यालय, दरभंगा

हस्ताक्षर – अमन कुमार
दिनांक – 30/07/2022

Character certificate application Hindi
Character certificate application Hindi

Police Character Certificate Application in Hindi

सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
विषय – चरित्र प्रमाण पत्र लेने के संबंध में
पता – मधुबनी (बिहार)

महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अमन कुमार है, मैं आपके थाना क्षेत्र के ग्राम – बेहटा का निवासी हूँ। मैंने इस वर्ष MBA की शिक्षा पूरी की है तथा आगे की शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहता हूँ। विदेश यात्रा करने से पहले मुझे Passport तथा Visa बनवाना पड़ेगा तथा इसे बनवाने के लिए आपके द्वारा दिए जाने वाले चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

अतः श्रीमान थाना प्रभारी महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।

नाम – अमन कुमार
ग्राम – बेहटा
थाना – मधुबनी
जिला – मधुबनी

हस्ताक्षर – अमन कुमार
दिनांक – 30/07/2022

Character certificate application Hindi
Character certificate application Hindi

Character Certificate एप्लीकेशन लिखने समय सावधानियां

  • चरित्र प्रमाण पत्र का आवेदन लिखते समय सही फॉर्मेट का उपयोग करें अन्यथा इसकी मान्यता नहीं होगी।
  • चरित्र प्रमाण पत्र को हमेशा सादे कागज पर लिखना चाहिए।
  • इस आवेदन को लिखने में अपना नाम तथा पता अवश्य दर्ज करें।
  • आवेदन में दिनांक तथा हस्ताक्षर अवश्य अंकित करें तथा यह दिनांक आपके आवेदन जमा करने के दिन का हो।
  • आवेदन में कारणों को विस्तार में व्यक्त करें ताकि पढ़ने वाले व्यक्ति को आपकी समस्या का पता चल सके।
  • आवेदन में हमेशा सरल तथा नम्र भाषा का प्रयोग करें।आवेदन में कभी भी overwriting ना हो, हमेशा साफ-सुथरा दिखना चाहिए।
  • आवेदना लिखते समय पैराग्राफ का विशेष ख्याल रखें।

Character Certificate के महत्व

चरित्र प्रमाण पत्र का महत्व लगभग सभी क्षेत्रों में होता है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, नौकरी का क्षेत्र हो या यातायात का क्षेत्र हो। इसका इस्तेमाल अक्सर विद्यालयों तथा महाविद्यालय में होता है जब भी आप एक विद्यालय से पढ़ाई पूरी करके दूसरे विद्यालय या महा विद्यालय में नामांकन करवाने जाते हैं तो वहां आपसे आपका चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जाता है। यह पत्र आपको आपके पुराने विद्यालय से मिलता है जहां से आप ने अपनी शिक्षा समाप्त की होती है।

इसके अलावा इस पत्र का उपयोग नौकरियों तथ विदेश यात्रा के लिए भी होता है। जब भी आप किसी सरकारी नौकरी को प्राप्त करने वाले होते हैं या विदेश यात्रा के लिए visa या पासपोर्ट बनवा रहे होते हैं तो वहां आपसे आपका चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जाता है जो आपको आपके क्षेत्र के थाना प्रभारी के द्वारा दिया जाता है।

FAQ

Q.1) Character Certificate को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Answer – Character certificate को हिंदी में “चरित्र प्रमाण पत्र” कहा जाता है तथा इसका दूसरा नाम “आचरण प्रमाण पत्र” है। अक्सर लोग इसे कैरेक्टर सर्टिफिकेट के नाम से ही जानते हैं और यह लगभग सभी के पास होता है।

Q.2) Character Certificate का क्या महत्व है ?

Answer – Character certificate का महत्व लगभग हर क्षेत्रों में होता है, स्कूल या कॉलेज से मिलने वाले चरित्र प्रमाण पत्र आगे की शिक्षा में काम आता है तथा थाना से मिलने वाले चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग नौकरी तथा विदेश यात्रा के लिए उपयोगी होता है।

Q.3) चरित्र प्रमाण पत्र कितने दिनों में बन जाता है ?

Answer – मुख्यतः चरित्र प्रमाण पत्र बनने में 15 दिनों का समय लगता है। यह आपके विद्यालय या कॉलेज की प्रधान पर भी निर्भर करता है कि वह आपको यह पत्र कितने दिनों में बना कर दे देते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Character certificate application hindi me kaise likhe साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- चरित्र प्रमाण पत्र क्या है, चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यकता क्यों है, चरित्र प्रमाण पत्र एप्लीकेशन कैसे लिखे, चरित्र प्रमाण पत्र के फायदे, सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Character Certificate Application के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Character certificate application hindi me kaise likhe

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment