SBI Bank Application in Hindi 2023 | 14 प्रकार के SBI आवेदन

SBI Bank Application in Hindi :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि SBI Bank application kaise likhe अगर आप भी जानना चाहते हैं कि sbi bank application kaise likhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि sbi bank application kaise likhe साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां भी देंगे जैसे :- एसबीआई बैंक क्या है, एसबीआई बैंक एप्लीकेशन क्या है, एसबीआई बैंक को एप्लीकेशन लिखने के कारण, एसबीआई बैंक को एप्लीकेशन लिखने के तरीका, एसबीआई बैंक को एप्लीकेशन लिखने के फायदे, एसबीआई बैंक को एप्लीकेशन के फॉर्मेट, एसबीआई बैंक को एप्लीकेशन लिखते समय सावधानियां, इत्यादि

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको एसबीआई बैंक एप्लीकेशन लिखना आ जाएगा साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएंगे कि sbi bank application kaise likhe

Table of Contents

SBI bank क्या है ?

SBI (एसबीआई) यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) यह एक सरकारी बैंक है यह बैंक राज्य सरकार के अधीन है तथा यह राज्य सरकार के आदेशानुसार कार्य करता है । यह बैंक देश के लगभग सभी राज्यों में फैला हुआ है तथा हर राज्य के छोटे-बड़े बाजारों तथा शहरों में कार्यरत है। 

यह बैंक चूँकि एक सरकारी बैंक है इस वजह से इसमें कार्य कर रहे कर्मचारी भी सरकारी कर्मचारी है तथा इसका वेतन सरकार के द्वारा दिया जाता है, हम सभी जानते हैं कि सरकारी बैंकों का कार्य विधिवत चलता है इस वजह से इस बैंक में उपभोक्ताओं की संख्या काफी ज्यादा है 

लगभग हर घर में आज के समय में कम से कम एक खाता एसबीआई बैंक में जरूर होता है इससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि इसकी ब्रांच की संख्या कितनी होगी।

SBI bank Application क्या है ?

SBI bank Application एक Application (आवेदन) है जो खासतौर से SBI बैंक के लिए लिखा जाता है, इस आवेदन में एसबीआई बैंक के मुख्य कर्मचारियों, प्रबंधकों को संबोधित किया जाता है 

अगर आपको एसबीआई बैंक में कोई कार्य है या आप किसी चीज/जरूरत के लिए शाखा प्रबंधक को कहना चाहते हैं तो आप आवेदन के माध्यम से आसानी से कह सकते हैं।

SBI bank Application इस बैंक से हर समस्याओं को सुधारने का एक उत्तम माध्यम है, इस आवेदन के जरिए आप अपनी परेशानियों को शाखा प्रबंधक तक आसानी से पहुंचा सकते हैं तथा उस समस्या का निवारण यथासंभव पा सकते हैं।

SBI Bank Application लिखने के कारण

SBI bank application लिखने के सभी लोगों के अलग-अलग कारण होते हैं, लोग इस आवेदन को इसलिए लिखते हैं ताकि उनकी समस्या का निदान उन्हें मिल सके, आइए कुछ ऐसी ही प्रमुख कारणों की व्याख्या करते हैं :-

  • कई लोगों को एसबीआई बैंक में खाता खुलवाना होता है जिसके लिए उन्हें एक आवेदन लिखकर शाखा प्रबंधक को भेजना होता है।
  • लोगों को अपनी मौजूदा खाता में नया नंबर लिंक करवाना होता है इस कारण आवेदन लिखना होता है।
  • चालू खाता को बंद करवाने के लिए कई लोग आवेदन लिखते हैं।
  • पर्सनल खाता को बिजनेस खाता में बदलने के लिए भी आवेदन लिखा जाता है।
  • खाता में नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग को चालू करवाने के लिए भी कई लोग आवेदन लिखते हैं।
  • पासबुक के पृष्ठ खत्म हो जाने पर नए पासबुक के लिए भी आवेदन लिखा जाता है।
  • चेक बुक के लिए आवेदन लिखकर जमा किया जाता है ताकि उन्हें नया चेक बुक मिल सके।
  • खाते में KYC करवाने के लिए भी आवेदन लिखकर जमा किया जाता है ताकि उनके खाते की KYC की जाए।
  • नया ATM card लेने के लिए भी आवेदन उपलब्ध है जिसे लिखकर तथा शाखा प्रबंधक को भेजकर नया एटीएम कार्ड लिया जाए ।

SBI Bank Application के प्रकार

SBI bank में कई काम ऐसे होते हैं जिनकी आवश्यकता अक्सर हमें समय-समय पर होती रहती है तथा सभी कामों के लिए हमें अलग-अलग प्रकार के एप्लीकेशन को लिखकर जमा करना होता है, उनमें से कुछ मुख्य प्रकार निम्नलिखित हैं :-

  • SBI में नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन
  • SBI में पुराना या वर्तमान खाता बंद कराने के लिए आवेदन
  • SBI खाते में नया मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन
  • SBI में खाता स्थानांतरण के लिए आवेदन
  • SBI में नया चेक बुक लेने के लिए आवेदन
  • SBI में ATM Card बंद करवाने के लिए आवेदन
  • SBI में नया ATM Card लेने के लिए आवेदन
  • SBI में Loan लेने के लिए आवेदन
  • SBI में नया पासबुक लेने के लिए आवेदन
  • SBI खाते में सुधार कराने के लिए आवेदन
  • SBI में Mobile Banking चालू करवाने के लिए आवेदन
  • SBI में Bank Statement के लिए आवेदन
  • SBI खाते में KYC करवाने के लिए आवेदन
  • SBI में पर्सनल खाता को बिजनेस खाता में बदलने के लिए भी आवेदन

SBI Bank Application लिखने का तरीका 

  • सबसे पहले बाई तरफ से लिखें “सेवा में”, तथा उसी पंक्ति में दाएं तरफ से दिनांक लिखें।
  • अब उसके नीचे बाई तरफ से “श्रीमान / श्रीमती शाखा प्रबंधक महोदय” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “शाखा का नाम” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “शाखा का पता” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “विषय” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “महाशय” लिखें।
  • अब नीचे बाएं तरफ से लिखें “मेरा नाम ……………. है, और मैं ……………. का स्थाई निवासी हूँ |
  • मै आपके शाखा का खाता धारी हूँ तथा मेरा खाता संख्या …………… है |
  • आगे अगले पेराग्राफ़ मे अपने समस्या से जुड़ी जानकारी विस्तार में लिखें,
  • समस्या बताने के उपरांत लिखें “अतः श्रीमान / श्रीमती शाखा प्रबंधक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि (अपना विषय) की कृपा करें।
  • अब उसके नीचे बाईं तरफ से “अपना नाम तथा पता” तथा उसके नीचे दाएं तरफ अपना “हस्ताक्षर” डालें। 

SBI Bank Application Format (Hindi) 

SBI Bank Application Format in Hindi
SBI Bank Application Format in Hindi

SBI Bank Application Format (English) 

SBI Bank Application Format in English
SBI Bank Application Format in English

SBI Bank Application PDF

SBI Bank Application in Hindi

1.) SBI में नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  नया खाता खुलवाने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं 12वीं कक्षा उत्तीर्न एक छात्र हूँ, मैने इसी वर्ष 12वीं कक्षा पास किया है जिसके फलःस्वरूप मुझे सरकार की तरफ से 25000/- रूपए मेरे खाते में मिलने वाले हैं। चूँकि मेरे नाम से कोई बैंक खाता नहीं है इसलिए मुझे आपके साखा में एक चालू खाता खुलवाना है।  

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा खाता इस शाखा में खुलवाने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

    पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

2.) SBI में पुराना या वर्तमान खाता बंद कराने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  पुराना खाता बंद कराने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मै कुछ दिनों मे हमेस के लिए अमेरिका जाने वाला हूँ इस वजह से मै इस खाते का इस्तेमाल नहीं कर पाऊँगा |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा पुराना खाता बंद कराने के की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार)

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

3.) SBI खाते में नया मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  खाते में नया मोबाइल नंबर जोड़ने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मेरा मोबाईल नंबर जो कि मेरे खाते में जुरा हुआ था वो बंद हो चुका है इस वजह से मुझे खाते से जूरी कोई भी जानकारी मैसेज के माध्यम से नहीं मिल रही है |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरे खाते में नया मोबाइल नंबर जोड़ने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

नया मोबाईल नंबर :- xxxxxxxx37 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

4.) SBI में खाता स्थानांतरण के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  खाता स्थानांतरण के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मै एक शिक्षक हूँ और हाल ही मे मेरा स्थानांतरण दरभंगा कर दिया गया है इस वजह से मुझे बैंक के काम से अब बार बार यह आना होगा | मै चाहता हूँ कि मेरे खाता का स्थानांतरण यह से दरभंगा कर दिया जाए ताकि मुझे परेसनी नहीं हों |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरे खाते का स्थानांतरण करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

5.) SBI में नया चेक बुक लेने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  नया चेक बुक लेने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मेरे पास जो मेरा चेक बुक था वो खतम हो चुका है इस वजह से मै पैसे नहीं निकाल पा रहा हूँ |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे नया चेक बुक देने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

6.) SBI में ATM Card बंद करवाने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  ATM Card बंद करवाने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। 01/01/2023 को मेरा ATM कार्ड खो गया जिसका पता मुझे आज चला जब मुझे उसकी जरूरत हुई, मै चाहता हूँ कि उस कार्ड को बंद कर दिया जाए | 

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा ATM Card बंद करवाने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

7.) SBI में नया ATM Card लेने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  नया ATM Card लेने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मेरे पास पिछले 5 सालों से Visa ATM Card था जिसकी Validity 12/2022 तक ही थी | अब वो बंद हो चुका है जिस वजह से मुझे पेमेंट करने मे दिक्कत हो रही है |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे नया ATM Card देने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

8.) SBI में Loan लेने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  Loan लेने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मुझे अचानक 2 लाख रुपयों कि जरूरत हो गई है और मुझे कही से पैसे नहीं मिल रहे है | मै पेसे से एक शिक्षक हूँ इस वजह से मै लोन लेना चाहता हूँ ताकि मै हर महीने आसानी से चुका सकूँ |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे लोन देने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

9.) SBI में नया पासबुक लेने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  नया पासबुक लेने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है।मेरे पासबूक का सर पेज भर चुका है इस वजह से मै अपने लेन देन का statement नहीं निकाल प रहा हूँ |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे नया पासबुक देने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

10.) SBI खाते में सुधार कराने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  खाते में सुधार कराने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मेरे खाते मे में मेरा जन्म तिथि 27/02/1999 है जबकि मेरे आधार कार्ड मे मेरा जन्म तिथि 05/02/1999 है, मै चाहता हूँ कि मेरा जन्म तिथि 27/02/1999 से बदल कर 05/02/1999 कर दिया जाए |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरे खाते में सुधार करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

11.) SBI में Mobile Banking चालू करवाने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  Mobile Banking चालू करवाने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मै दुकान का मालिक हूँ जिस वजह से मुझे रोज काफी सारी लेन देन करनी होती है, काफी सारे ब्यक्ति अनलाइन पैसे देना चाहते है पर मेरे खाते मे मोबाईल बैंकिंग नहीं होने कि वजह से मै लेन देन नहीं देख पता हूँ | मै चाहता हूँ कि मेरे खाते मे मोबाईल बैंकिंग चालू कर दिया जाए 

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरे खाते में Mobile Banking चालू करवाने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

12.) SBI में Bank Statement के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  Bank Statement के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मुझे अपने लिए एक कार लेना जो मै किस्त पर लेना चाहता हूँ, इसमे मुझे अपने खाते का Statement जमा करना होगा तभी मै कार ले पाऊँगा |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे मेट खाते का Statement देने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

13.) SBI खाते में KYC करवाने के लिए आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  खाते में KYC करवाने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मै ठीक से चल फिर नहीं पाता इस वजह से मै बार बार बैंक आकर पैसे निकाल नहीं पता | मै अपना पैसा आधार कार्ड से निकालने गया था वह मुझे पता चल कि मेरा KYC नहीं हुआ है जिसके कारण पैसा नहीं निकाल सकता |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरे खाते में KYC करवाने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

sbi bank application kaise likle
SBI Bank Application in Hindi

14.) SBI में पर्सनल खाता को बिजनेस खाता में बदलने के लिए भी आवेदन

दिनांक :- 10/01/2023

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( SBI Madhubani )

विषय :-  पर्सनल खाता को बिजनेस खाता में बदलने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या 1224432567 है। मै पेसे से एक Business man हूँ मुजे हर रोज काफी सारा अनलाइन लेन देन करना होता है, ज्यादा अनलाइन लेन देन करने से मेरा खाता बार बार freez कर दिया जाता है | मै चाहता हूँ कि मेरे खाते को बिजनस खाते मे बदल दिया जाए ताकि यह समस्या मुझे बार बार ना आए |

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र इस खाता को बिजनेस खाता में बदलने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

नाम :- अंकित कुमार

पता :- मधुबनी (बिहार) 

हस्ताक्षर :- Ankit Kumar

SBI Bank Application in Hindi

इसे भी पढ़ें :-

SBI Bank Application के महत्त्व 

SBI Bank Application का महत्व उतना ही है जितना कि दूसरे एप्लीकेशन का होता है अगर किसी व्यक्ति को एसबीआई बैंक के किसी शाखा में कोई काम है तो उस व्यक्ति को सबसे पहले उस कार्य से जुड़े आवेदन लिखकर बैंक के कर्मचारी को देना होगा, उस आवेदन को पढ़कर तथा उस आवेदन में लिखे समस्याओं को जानकर ही कोई एसबीआई कर्मचारी उनके कार्य को आगे बढ़ा सकता है 

आप बिना आवेदन के एसबीआई बैंक में कोई भी काम नहीं करवा सकेंगे, वैसे तो आजकल सभी बैंक के कार्य आप Online Banking के माध्यम से कर सकते हैं परंतु हर कोई ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करता इसी कारण यह आवेदन अनिवार्य है। 

SBI bank application के फायदे 

ऊपर की सभी जानकारियों को प्राप्त करने के बाद आपके मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि इस आवेदन को लिखने के क्या फायदे हैं ?

इस आवेदन को लिखने से आपकी परेसानी जल्दी दूर हो सकती है, इस काम में यह आवेदन आपका साथ देता है जो आपकी बातें शाखा प्रवंधक तक पहुँचाएगा। sbi bank application आपको बैंको के काम में भागदौड़ से निजात दिलाता है | यह आवेदन आपके बैंक से जुरी हर कार्यो को समय से पूरा करने में आपका पूरा साथ देगा। 

SBI Bank Application तथा अन्य बैंक एप्लीकेशन में अंतर 

वैसे तो सभी बैंक आवेदन हर बैंक के कार्य के लिए बेहतर होता है परंतु अगर आप एसबीआई बैंक एप्लीकेशन की बात कर रहे हैं तो यह खासकर एसबीआई बैंक के लिए बना होता है क्योंकि इसमें ज्यादातर समस्याएं तथा बातें SBI bank से जुड़ी होती है।

अगर आप इस आवेदन को पढ़कर दूसरे बैंक के लिए आवेदन लिखना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं बस आपको एसबीआई बैंक के जगह दूसरे बैंक का नाम अंकित करना होगा तथा अपने हिसाब से अपनी समस्याएं बतानी होगी।

SBI Bank Application लिखते समय सावधानियां

SBI Bank Application लिखते वक्त आपको कुछ सावधानियों का विशेष ख्याल रखना होता है तभी आपका आवेदन मान्य माना जा सकता है :- 

  • SBI Bank Application लिखने के लिए हमेशा सारे कागज का उपयोग करें।
  • आपके आवेदन में कहीं भी Overwriting नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन मे उसी दिन का दिनांक डालें जिस दिन आप उसे जमा करने जा रहे हैं।
  • आवेदन में अपना हस्ताक्षर अवश्य डालें।
  • आवेदन ऐसे लिखे जिसे पढ़ने से आपकी बातो स्पष्ट रूप से पता चले।
  • आवेदन मे हमेसा सही format का उपयोग करें।
  • आवेदन में अपनी बातों को विस्तार में लिखें।
  • आवेदन में दिनांक, विषय, नाम, खाता संख्या तथा मोबाईल नंबर को अंकित अवश्य करें।

FAQ 

Q.1) एसबीआई का ओरिजिनल ऐप कौन सा है ?

Answer :- एसबीआई का ओरिजिनल एप Yono SBI है जिसमें sing up तथा login करके आप अपने खाते से जुड़ी हर काम ऑनलाइन कर सकते हैं।

Q.2) मोबाइल बैंकिंग के लिए कौन सा बैंक अच्छा है ?

Answer :- वैसे तो हर सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों का अपना-अपना मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है परंतु बेहतर सुविधा एसबीआई देता है।

Q.3) स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें ?

Answer :- स्टेट बैंक की मोबाइल बैंकिंग सुविधा को आप दो तरीके से चालू कर सकते हैं, पहला – बैंक कर्मचारियों के द्वारा बैंक जाकर तथा दूसरा – घर बैठे इनकी मोबाइल एप्लीकेशन Yono SBI के द्वारा।

Conclusion 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया SBI Bank Application in Hindi के बारे में, इस पोस्ट में हमने SBI bank application के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी साथ ही हमने इसके बारे में अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जैसे :- sbi bank क्या है, sbi bank application क्या है, sbi bank को एप्लीकेशन लिखने के कारण, sbi bank को application के तरीका, sbi bank application के फायदे, sbi bank application format, sbi bank application लिखते समय सावधानियां, इत्यादि ।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि SBI Bank Application kaise likhe

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment