जिओ डाटा लोन क्या है और कैसे लें (5GB) | Jio Data Loan Kaise Le

Jio Data Loan Kaise Le :- दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Jio data loan kaise le अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Jio data loan kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Jio data loan kaise le साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- जिओ डाटा लोन क्या है, जिओ डाटा लोन कैसे काम करता है, किस-किस को जिओ डाटा लोन मिल सकता है, जिओ डाटा लोन लेने का तरीका, फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट में आपको काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा साथ ही इससे आपके सारे सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि Jio data loan kaise le

Jio Data Loan क्या है

जिओ की स्थापना सन् 2007 में अहमदाबाद में हुई थी। आप सभी को अच्छी तरह से याद होगा कि जब जिओ ने 4G की सेवा भारत में शुरू की थी तब उस समय ही सबसे सस्ता 4G नेटवर्क का आरंभ हुआ था। तब से लेकर आज तक जियो निरंतर यूजर को अपनी सेवा प्रदान करता आ रहा है।

यह कंपनी भारत के सबसे बड़े पूंजीपति मुकेश अंबानी की है। अभी के समय में भारत में सबसे सस्ता 4G नेटवर्क प्रदान करने वाली कंपनी में jio का नाम जरूर आता है, जिओ अपनी सर्विस भारत के हर गांव तथा शहर में निरंतर देता आ रहा है और यह नेटवर्क काफी बेहतर है।

इसी क्रम में Jio के द्वारा Data Loan की शुरुआत की गई जिसके तहत जियो आपको लोन के तौर पर डाटा प्रदान करती जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं तथा बाद में उसे चुका सकते हैं।

जियो अपने यूजर को डाटा लोन की सुविधा इस कारण दे रहा है ताकि उनके यूजर को किसी भी स्थिति में कोई दिक्कत ना हो। अगर आप कहीं ऐसी जगह होते हैं जहां पर आपका इंटरनेट समाप्त हो जाता है और अगल-बगल में कोई दुकान नहीं होने के कारण आप रिचार्ज नहीं करा पाते, इस स्थिति में आप jio data loan की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Jio Data Loan कैसे काम करता है

यह जिओ कंपनी के द्वारा दी जाने वाली एक प्रकार का लोन है जिसमें आपको लोन के तौर पर राशि नहीं बल्कि डाटा प्रदान किया जाता है इस लोन को आप जब चाहे तब ले सकते हैं तथा उसका उपयोग करके आप इंटरनेट चला सकते हैं।

जब आपका फोन रिचार्ज नहीं होता तथा आपका डाटा खत्म हो चुका होता है तब आप jio customer service से लोन की मांग कर सकते हैं। आपकी समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए कंपनी आपको लोन देती है यह लोन निश्चित समय अंतराल के लिए आप उपयोग में ला सकते हैं।

इस लोन को आप अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं तथा इसका उपयोग हो जाने पर जब आप दोबारा रिचार्ज करवाते हैं तो आपका यह डाटा अपने आप आपके मोबाइल बैलेंस से कट जाता है। इस तरह आपका काम भी हो जाता है तथा आपका लोन भी टूट जाता है जिससे आपको कभी भी बिना डाटा का नहीं रहना पड़ता।

किस-किस को Jio Data Loan मिल सकता है

जिओ डाटा लोन केवल जिओ यूजर को दिया जाता है अगर आप एक regular jio उपभोक्ता है तथा आप लंबे समय से जिओ की prepaid सिम कार्ड का उपयोग करते आ रहे हैं तो आप इस लोन को ले सकते हैं।

जिओ के इस डाटा लोन का असली हकदार वही व्यक्ति होता है जो कभी भी अनलिमिटेड पैक का उपयोग नहीं करता है यानी वह व्यक्ति जो हमेशा टॉकटाइम रिचार्ज अपने सिम पर कराता है जिओ डाटा लोन आसानी से ले सकता है।

जिओ के डाटा लोन की आवश्यकता अक्सर उन लोगों को होती है जो लोग ज्यादातर गांव में रहते हैं तथा कभी-कभी मोबाइल डेटा का उपयोग करते हैं। इस स्थिति में वह हमेशा टॉकटाइम रिचार्ज कराते हैं तथा उनके पास डाटा पैक नहीं होता है।

ऐसी स्थिति में वह आसानी से जिओ की डाटा लोन के तहत डाटा लेते हैं तथा उस डेटा का उपयोग करते हैं और जब वह अगली बार टॉकटाइम रिचार्ज कराते हैं तो उनके पूर्व लोन उनके रिचार्ज किए गए balance से कट जाता है।

Jio में कितना Data Loan मिल सकता है

जिओ के तहत आप 1GB से 5 GB तक का डाटा ले सकते हैं अगर आपका डाटा पैक समाप्त हो गया है या आपका डेली लिमिट खत्म हो गया है तो आप जिओ के द्वारा एक बार में 1GB डाटा ले सकते हैं।

जिओ के डाटा लोन के तहत यूजर 5gb का इंटरनेट डाटा ले सकता है प्रत्येक जीबी डाटा का मूल्य ₹15 होता है और 5 gb का मूल्य ₹75 होता है। अगर आपका डाटा समाप्त हो गया है और आपको तत्काल डाटा की आवश्यकता है तो आप 1GB करके डाटा 5 बार ले सकते हैं।

आप जितना डेटा लेंगे वह आपके My Jio App में add होता जाएगा। लगातार पांच बार 1GB डाटा लेने के बाद आपको उसका Due Clear करना होगा अन्यथा आपको 6ठी बार डाटा लोन नहीं मिलेगा। लगातार पांच बार आप 1GB करके 5GB लोन बिना चुकाऐ ले सकते हैं।

Jio Data Loan Eligibility

अगर आप जियो का डाटा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन सभी नियमों एवं शर्तों का ख्याल अवश्य रखना चाहिए जिन शर्तों के आधार पर आपको लोन दिया जाता है।

  • आप jio का एक Prepaid Sim उपयोग कर रहे हैं, Postpaid यूजर को यह सुविधा नहीं दी जाती है।
  • आपके सिम में 10 MB से कम डाटा होना चाहिए, अगर आपका डाटा बैलेंस उसे ज्यादा है तो फिर आपको डाटा लोन नहीं दिया जाएगा।
  • आपकी वह जिओ सिम कम से कम 3 महीने या उससे ज्यादा पुरानी अवश्य हो।
  • आपके डिवाइस में MyJio app इंस्टॉल अवश्य होना चाहिए।
  • आपके उस जिओ सिम में नेटवर्क अवश्य होना चाहिए।
  • आपके जिओ सिम में Incoming सेवा अवश्य चालू हो।

Jio Data Loan kaise le (तरीका)

जीयो का डाटा लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी जाकर आप जियो का डाटा लोन ले सकेंगे। आइए जानते हैं :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में MyJio App को इंस्टॉल करें।
Jio data loan kaise le
Jio data loan kaise le
  • अब उसमें अपना जियो नंबर डालकर लॉगइन करें जिसपर आपको डाटा लोन चाहिए।
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने myjio app का homepage खुल जाएगा।
  • अब आपको ऊपर Menu का ऑप्शन मिल जाएगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको emergency data loan का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
Jio data loan kaise le
Jio data loan kaise le
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने get emergency loan का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करें।
Jio data loan kaise le
Jio data loan kaise le
  • इतना करते ही आपके पास मैसेज आएगा कि आपको 1GB का डाटा लोन मिल रहा है।

Note :- 1GB डाटा लोन लेने के बाद अगर आप दोबारा से लोन लेना चाहते हैं तो आपको दोबारा से MyJio app पर जाकर get loan पर क्लिक करना है, यह process आप लगातार पांच बार कर सकते हैं।

Jio से लिया गया Data Loan कैसे चुकाऐ

  • सबसे पहले MyJio app को खोले तथा आपने उसी नंबर से लॉगिन करें।
  • अब आपको ऊपर menu का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको emergency data loan का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Jio data loan kaise le
Jio data loan kaise le
  • अगले पेज में आपके सामने आपके द्वारा ली गई सारी लोन दिख जाएगी जिसका मूल्य भी दिया होगा।
  • यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा clear due उसपर क्लिक करें।
Jio data loan kaise le
Jio data loan kaise le
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने काफी सारे पेमेंट ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • किसी एक पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें तथा पेमेंट कंप्लीट करें।
  • ऐसा करते ही आपका Due clear हो जाएगा तथा MyJio app से वह ऑप्शन हट जाएगा।

Jio Data Loan लेने के फायदे

जिओ के द्वारा मिलने वाले डाटा लोन को लेने के निम्नलिखित फायदे हैं :-

  • Jio data loan के तहत आप एक बार में 1GB डाटा तुरंत ले सकते हैं।
  • यह लोन आप अपनी इच्छा अनुसार कभी भी आसानी से ले सकते हैं।
  • Jio data loan के तहत आप 5GB तक का डाटा लोन तुरंत ले सकते हैं।
  • जिओ लोन के माध्यम से आप लगातार 1GB करके 5GB तक डाटा ले सकते हैं।
  • इस लोन को आप अपने डिवाइस में installed MyJio app के माध्यम से ले सकते हैं।
  • लिए गए लोन की राशि का भुगतान आप अपनी इच्छा अनुसार कभी भी कर सकते हैं।
  • इस डाटा लोन का भुगतान आप खुद से MyJio एप के द्वारा कर सकते हैं।
  • लोन की भुगतान करते समय आपको कोई extra cost ब्यय नहीं करना पड़ता है।
  • जिओ के डाटा लोन का उपयोग हर प्रीपेड यूजर आसानी से कर सकता है।
  • Jio data loan के तहत 1GB डाटा का cost केवल ₹15 होता है।
  • इस लोन का भुगतान आप ऑनलाइन पेमेंट मेथड के माध्यम से आसानी से कभी भी कर सकते हैं।

FAQ

Q.1) जिओ में 1GB का डाटा लोन कैसे लें ?

Answer – अगर आप जियो में 1GB का डाटा लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने डिवाइस की MyJio ऐप खोलें तथा अपने उस जिओ नंबर से लॉगिन करें। अब ऊपर menu पर क्लिक करें तथा data loan के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सामने get loan का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करते ही 1GB का डाटा आपके इस नंबर पर ऐड हो जाएगा।

Q.2) जिओ डाटा लोन में कितना डाटा मिलता है ?

Answer – जिओ डाटा लोन के तहत आप 1GB से 5GB तक का डाटा लोन ले सकते हैं। आपको 1GB करके लगातार पांच बार data दिया जाता है जिसे आप उपयोग कर सकते हैं तथा उसका भुगतान अपनी इच्छा अनुसार कभी भी कर सकते हैं।

Q.3) जिओ का डाटा लोन कैसे चुकाऐं ?

Answer – जिओ के द्वारा लिए गए डाटा लोन को आप अपनी इच्छा अनुसार कभी भी चुका सकते हैं, इसका भुगतान आप अपने डिवाइस में इंस्टॉल किए गए MyJio ऐप का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। इस ऐप को खोलें तथा data loan पर क्लिक करें आपके सामने clear due का बटन आएगा उसपर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट मेथड के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Jio data loan kaise le साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- जिओ डाटा लोन क्या है, जिओ डाटा लोन कैसे काम करता है, किस-किस को जिओ डाटा लोन मिल सकता है, जिओ डाटा लोन लेने का तरीका, फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Jio Data Loan के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Jio data loan kaise le

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment