Play Store kaise Download karen 2023 | प्ले स्टोर एपीके कैसे डाउनलोड करें ?

Play Store kaise Download karen :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि play store kaise download karen अगर आप भी जानना चाहते हैं कि play store kaise download karen तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि play store kaise download karen साथ ही इसके बारे में काफी सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे, जैसे :- प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के कारण, प्ले स्टोर को कहां से डाउनलोड करें, प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करें, play store की वर्जन की जांच कैसे करें, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको play store अपडेट करना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि play store kaise download karen

Play store को डाउनलोड करने का कारण

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्ले स्टोर हर Android Application के लिए आवश्यक है क्योंकि play store एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से हर android यूजर अपनी फोन में एप्लीकेशन को install कर पाता है। अगर आपको किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता है तो आप play store से कर सकते हैं।

प्ले स्टोर पर हर प्रकार की free तथा paid ऐप तथा गेम्स मौजूद है जिसे आप 1 Click में डाउनलोड कर सकते हैं।

कई बार लोग जब नया मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें कोई भी एप्लीकेशन नहीं होता है, एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले play store को डाउनलोड करना होता है।

कई बार हम अपने मोबाइल को reset कर देते हैं जिसकी वजह से फोन में उपलब्ध सारी जानकारियां एवं एप्लीकेशन डिलीट हो जाती है साथ में play store भी डिलीट हो जाती है। इस कारण हमें उसे वापस डाउनलोड करने की जरूरत होती है।

कई बार लोग अपने लैपटॉप में Android एप्लीकेशन को यूज करना चाहते हैं और हम सभी जानते हैं कि एंड्रॉयड एप्लीकेशन को केवल play store से ही डाउनलोड किया जा सकता है। इस वजह से भी लोग प्ले स्टोर को डाउनलोड करना चाहते हैं।

Google play store को कहां से डाउनलोड करें ?

अगर आपके डिवाइस में google play store नहीं है जिसकी वजह से आप अपने डिवाइस में किसी भी app या game को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आपको play store को डाउनलोड करने की आवश्यकता है।

play store को आप direct google से डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि गूगल ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप play store को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं। प्ले स्टोर को डाउनलोड तथा install करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी apk file को डाउनलोड करना होगा।

Google play store kaise Download karen

Play store को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है, आइए जानते हैं :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउजर को खोलें।
  • यहां दिए गए सर्च बॉक्स में type करें google play store apk download
  • अब सर्च के बटन पर क्लिक करके इसे सर्च करें।
  • अगले पेज में आपके सामने apkpure की साइट नजर आएगी उस पर क्लिक करें।
Play Store kaise Download karen
Play Store kaise Download karen
  • अगले पेज में आप इसकी वेबसाइट पर होंगे यहां आपको 2 download link मिलेगा नीचे वाले पर क्लिक करें।
Play Store kaise Download karen
Play Store kaise Download karen
  • Click करने के साथ ही आपके फोन की स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा।
  • उसमें दो बटन होगा, download anyway के विकल्प पर क्लिक करें।
Play Store kaise Download karen
Play Store kaise Download karen
  • क्लिक करने के साथ ही apk file आपके डिवाइस में डाउनलोड होने लगेगा।

Google play store kaise Install karen

ऊपर मैंने आपको play store को किस प्रकार डाउनलोड किया जाता है वह बताया परंतु केवल डाउनलोड करने से प्ले स्टोर आपके डिवाइस में active नहीं होगा इसके लिए आपको डाउनलोड करने के तुरंत बाद install भी करना होगा। आइए जानते हैं कैसे किया जाता है :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउजर को खोलें।
  • अब ऊपर Right side में 3-dot का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
play store kaise Install karen
Play store kaise Install karen
  • यहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Play store kaise Install karen
Play store kaise Install karen
  • अगले पेज में आपको गूगल प्ले स्टोर का apk file नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के साथ ही आपके सामने install का बटन आएगा जिस पर क्लिक करके आप play store को अपने डिवाइस में install कर सकते हैं।
Play store kaise Install karen
Play store kaise Install karen

Google play store kaise Update karen

अगर आप play store को अपने डिवाइस में उपयोग करते आ रहे हैं और आप चाहते हैं कि कोई ऐसा तरीके जिसे on करने के बाद अपने आप application update हो जाए तो ऐसा तरीका play store में है, आप नीचे दिए गए तरीके से ऐसा कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में installed play store को खोलें।
  • अब यहां अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करके play store की होम पेज पर जाए।
  • अब यहां आपको Right side में ऊपर profile icon दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Play store kaise Update karen
Play store kaise Update karen
  • अगले पेज में नीचे की तरफ सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Play store kaise Update karen
Play store kaise Update karen
  • अगले पेज में नीचे की तरफ About का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
Play store kaise Update karen
Play store kaise Update karen
  • क्लिक करते ही Update play store का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
Play store kaise Update karen
Play store kaise Update karen
  • ऐसा करते ही आपका play store update हो जाएगा और वह नए version में बदल जाएगा।

Google play store के Version की जांच कैसे करें ?

अगर आपको लगता है कि आप जिस play store को उपयोग कर रहे हैं वह पुराना वर्जन है तो आप या पता लगा सकते हैं कि आप किस वर्जन के play store का उपयोग कर रहे हैं। इसके लिए नीचे दी गई सारे तरीके को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की play store को खोलें।
  • अब यहां होम पेज पर आपको right side में ऊपर profile icon दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको सेटिंग का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब नीचे की तरफ आपको about का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में सबसे नीचे आपको आपके play store का current version मिलेगा।
Play store kaise Update karen
Play store kaise Update karen

PC/Laptop me Play store kaise Download karen

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि pc या laptop में play store नहीं बल्कि app store होता है जहां से आप लैपटॉप के लिए एप्लीकेशन तथा गेम्स को डाउनलोड तथा इंस्टॉल कर सकते हैं। परंतु यहां आपको प्ले स्टोर पर उपलब्ध सारी एप्लीकेशन नहीं मिलेगी इसके लिए आपको अपने pc या लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड करना होगा। आइए जानते हैं कैसे किया जाएगा :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउजर को खोलें।
  • अब यहां सर्च बॉक्स में type करें Bluestacks download तथा सर्च करें।
  • अब आपके सामने bluestacks की ऑफिशियल वेबसाइट होगी उस पर क्लिक करें।
PC/Laptop me Play store kaise Download karen
PC/Laptop me Play store kaise Download karen
  • अब यहां आपको download bluestacks software का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करके इस software को डाउनलोड कर ले।
PC/Laptop me Play store kaise Download karen
PC/Laptop me Play store kaise Download karen
  • डाउनलोड पूरा होने के बाद software को Install करें।
  • अब software को खोलें तथा अपना फ्री अकाउंट बनाएं।
  • सब कुछ करने के बाद आप इसकी main page पर होंगे।
  • यहां आपको सर्च बॉक्स मिलेगा उस पर क्लिक करके play store type करें।
  • अब प्ले स्टोर आपको दिखेगा install के बटन पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल करें।
  • अब जब भी आपको प्ले स्टोर का उपयोग करना हो पहले bluestacks को open करें और वहीं से प्ले स्टोर सर्च करके ओपन करें।

Play Store डाउनलोड नहीं हो रहा कैसे करें ?

अगर आप ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके प्ले स्टोर को डाउनलोड करना चाह रहे हैं परंतु डाउनलोड नहीं हो रहा है तो नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस को सेटिंग ऐप को खोलें।
  • अब यहां privacy का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने privacy dashboard का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको storage का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में chrome को सर्च करें तथा allow के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप जब क्रोम ब्राउजर से play store को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने जाएंगे तो वह आसानी से हो जाएगा।

Play store को डाउनलोड करने के फायदे

Play store को अपने डिवाइस में डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने का एक ही प्रमुख कारण होता है वह है हर प्रकार की एंड्राइड एप्स तथा गेम्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना है। यह एकमात्र तरीका है जिसकी मदद से आप हर प्रकार की app को डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ

Q.1) प्ले स्टोर एपीके कैसे डाउनलोड करें ?

Answer :- प्ले स्टोर एपीके को डाउनलोड करने के काफी सारे तरीके उपलब्ध है, आप जब गूगल पर play store apk लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने काफी सारे विकल्प आएंगे जिसमें से किसी पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Q.2) प्ले स्टोर से एप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करें ?

Answer :- अगर आपके प्ले स्टोर से आप किसी भी ऐप को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आपको बताए गए तरीके से अपने प्ले स्टोर को अपडेट करना है साथ ही सेटिंग से प्ले स्टोर की cache file को डिलीट करना है।

Q.3) क्या गूगल प्ले स्टोर फ्री डाउनलोड है ?

Answer :- जी हाँ गूगल प्ले स्टोर आप फ्री में डायरेक्ट गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी प्रकार की खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

Q.4) ऐप प्ले स्टोर कहां पर है ?

Answer :- प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को सर्च करने के लिए वहां आपको सर्च बॉक्स मिलेगा उसमें उस ऐप का नाम टाइप करके सर्च करें जिसे आप ढूंढ रहे हैं। अगले पेज में आपको वह ऐप दिखेगा जिसे इंस्टल के बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि play store kaise download karen साथ ही इस पोस्ट में हमने Google Play Store को Download से जुरी सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के कारण, प्ले स्टोर को कहां से डाउनलोड करें, प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करें, play store की वर्जन की जांच कैसे करें, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि play store kaise download karen

इसे भी पढ़ें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment