(सभी बैंको का) Bank Check kaise bhare 2023 | Self Check kaise bhare

Check kaise bhare :- स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि check kaise bhare, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि check kaise bhare तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि check book kaise bhare इसके साथ-साथ काफी सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- चेक बुक क्या होता है, चेक बुक कितने प्रकार के होते हैं, चेक बुक पर क्या-क्या लिखा होता है, चेक बुक भरने के तरीके, चेक भरते समय सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको चेक बुक भरना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि check kaise bhare

चेक बुक (Cheque Book) क्या होता है ?

check kaise bhare
check kaise bhare

Check Book बैंको का प्रमुख दस्तावेज होता है जिसे ग्राहकों को दिया जाता है। इस check book के आधार पर ग्राहक अपने बैंक खाते में पैसा जमा कर पाते हैं तथा खाते से पैसे निकाल पाते हैं। सभी बैंकों का check book अलग-अलग होता है तथा उस चेक पर बैंक का नाम अंकित होता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चेक किस बैंक का है।

check book पर काफी सारी जानकारियां उपलब्ध होती है जिसका उत्तर देना होता है, परिणाम स्वरूप वह उसका उपयोग कर पाते हैं। यह ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंकों के द्वारा दिया जाता है ताकि उनके ग्राहकों को पैसे जमा करने तथा निकालने में कोई परेशानी ना हो।

इस check book की मदद से ग्राहक बैंक से अपने खाते में उपलब्ध जमा राशि को निकलवाने की मांग कर सकते हैं। सामान्यतः ग्राहक एक चेक से 10 लाख तक राशि जमा या निकासी कर सकते हैं।

check book का मतलब ही होता है एक ऐसा बुक जिसमें चेक का भंगार हो, होता भी बिल्कुल ऐसा ही है। चेक का मतलब होता है केवल एक चेक जबकि चेक बुक का मतलब होता है चेक का समूह।

एक check book में काफी सारे चेक होते हैं जिसे लोग एक-एक करके उपयोग करते हैं एक चेक से केवल एक बार ही पैसा निकाला या जमा किया जा सकता है उसके बाद आपको दूसरे चेक का उपयोग करना पड़ता है। अगर आपने किसी चेक को भरकर उसमें दिनांक डाल दी है तो उस चेक से आप 3 महीनों के भीतर कभी भी पैसा निकाल या जमा कर सकते हैं परंतु 3 महीने के बाद उस चेक का कोई उपयोग नहीं किया जा सकता है, वह व्यर्थ हो जाता है।

Bank Check कितने प्रकार के होते हैं ?

चेक मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं :-

  • Open Cheque (खुला चेक)
  • Order Cheque (आदेश चेक)
  • Bearer Cheque (बेयरर चेक)
  • Crossed Cheque (क्राॅस्ड चेक)

1.) Open Cheque

यह check एक सामान्य चेक होता है जो सामान्यतः हर ग्राहक के पास होता है। इस चेक को खुला चेक इसलिए कहते हैं क्योंकि इसके आधार पर लोग तुरंत बैंक से नगद पा सकते हैं अथवा चेक में अंकित राशि को अपने खाते में जमा करवा सकते हैं। इस कार्य में ज्यादा समय लगाना नहीं पड़ता ग्राहक बैंक को check दिखा कर तुरंत ही नगद राशि प्राप्त कर सकते हैं।

2.) Order Cheque

यह check एक खास प्रकार का चेक होता है जिसके नाम से ही इसकी सच्चाई का पता चलता है। ऑर्डर चेक के माध्यम से ग्राहक तुरंत नगर प्राप्त नहीं कर सकते हैं उन्हें एक निश्चित समय अवधि तक इंतजार करना पड़ता है, चेक बैंक को देने के बाद बैंक के द्वारा check की जांच होती है जांच पूरी होने के फलस्वरूप ग्राहक को उस चेक में लिखी राशि प्रदान की जाती है। इसका उपयोग ज्यादा राशि निकालने के लिए अक्सर की जाती है साथ ही इसका उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियां भी करती है।

3.) Bearer Cheque

इस चेक के माध्यम से अकाउंट होल्डर के घर का व्यक्ति या रिश्तेदार बैंक में check दिखाकर नगद प्राप्त कर सकता है। इस चेक पर bearer लिखा होता जिससे यह सिद्ध होता है कि कोई भी व्यक्ति इस check से नगद प्राप्त कर सकता है या राशि को सीधा अपने खाते में जमा करवा सकता है।

4.) Crossed Cheque

इस check में नाम की जगह पर account payee लिखा होता है। इस चेक पर किसी विशेष व्यक्ति का नाम भी लिखा हो सकता है एवं वह व्यक्ति ही उस चेक से पैसा प्राप्त कर सकता है। वह व्यक्ति check पर लिखी राशि को अपने बैंक खाते में जमा करवा सकता है परंतु नगद प्राप्त नहीं कर सकता है।

Cheque पर उपलब्ध जानकारियां एवं विकल्प

सभी check पर कुछ निश्चित जानकारियां एवं रिक्त स्थान उपलब्ध होते हैं जिसे ग्राहकों को भरने होते हैं, उस जानकारियो को भरने के उपरांत ही ग्राहक उस चेक का उपयोग कर सकता है अन्यथा बैंक कर्मचारी उस चेक को accept नहीं करेंगे।

आइए आपको check पर उपलब्ध कुछ प्रमुख जानकारियां तथा रिक्त स्थानों से अवगत करवाते हैं :-

  • किसी भी चेक पर सबसे ऊपर उस बैंक का नाम तथा शाखा का पता अंकित होता है।
  • उसके बगल में दाईं तरफ से दिनांक अंकित करने का विकल्प उपलब्ध होता है।
  • उसके नीचे pay लिखा होता है तथा आगे रिक्त स्थान होता है।
  • उसी पंक्ति में दाईं तरफ से Cheque का प्रकार लिखा होता है।
  • उसके नीचे रुपए लिखकर आगे रिक्त स्थान होता है तथा दाईं तरफ से एक बॉक्स होता है।
  • उसके नीचे मोटे अक्षरों में Account holder का Account Number लिखा होता है तथा दाईं तरफ से कितना पैसा निकाल सकते हैं वह लिखा होता है।
  • नीचे prefix लिखकर कुछ अंक लिखे होते हैं तथा दाईं तरफ से sign करने का विकल्प होता है।
  • अब चेक के सबसे नीचे उस चेक का नंबर (क्रम संख्या) अंकित होता है।
  • चेक के पीछे खाली सफेद पेपर होता है जिसमें कुछ लिखा नहीं होता।

Check kaise bhare

अब हम आपको बैंक Cheque को भरने का तरीका बताते हैं जिसके आधार पर आप अपने पास उपलब्ध चेक को भर सकेंगे। आपके पास किसी भी बैंक चेक हो आप आसानी से दिए गए मार्गदर्शनो के आधार पर उसे भर सकते हैं। अब हम आपको एक-एक करके सभी प्रमुख बैंकों के चेक को भरने का तरीका बताते हैं :-

SBI Bank ka Check kaise bhare

check kaise bhare
sbi ka check kaise bhare
  • सबसे पहले ऊपर दाईं तरफ से दी गई बॉक्स में उस दिन का दिनांक डालें।
  • अब नीचे Pay के आगे उस व्यक्ति का नाम डालें जिसे आप यह चेक देने वाले हैं।
  • अगर आप खुद इस Cheque से पैसे निकालने वाले हैं तो सेल्फ लिखें।
  • अब उसके नीचे वाली लाइन में Rupees के आगे शब्दों में कितना पैसा निकालना चाहते हैं वह लिखें।
  • उसके आगे दाईं तरफ अंको में जितना पैसा निकालना चाहते है वह लिखें।
  • अब check के नीचे दाएं तरफ sing के ऊपर अपना पूरा हस्ताक्षर करें।

PNB Bank ka Check kaise bhare

check kaise bhare
pnb check kaise bhare
  • सबसे पहले ऊपर दाईं तरफ से उस दिन का दिनांक अंकित करें जिस दिन आप Cheque भर रहे हैं।
  • अब नीचे Pay के सामने उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसे आप यह चेक प्रदान करना चाहते हैं।
  • अब उसके नीचे वाली पंक्ति में शब्दों में राशि लिखें।
  • अब उसी पंक्ति में दाईं तरफ दिए गए बॉक्स में अंकों में धनराशि डालें।
  • अब चेक के सबसे नीचे दाएं तरफ से अपना पूरा हस्ताक्षर डाले तथा check उस व्यक्ति को दे दें।

Union Bank ka Check kaise bhare

check kaise bhare
union bank check kaise bhare
  • सबसे पहले चेक के ऊपर दाईं तरफ की दी गई बॉक्स में उस दिन का दिनांक डालें।
  • अब नीचे सबसे पहले आपको Pay लिखकर सामने खाली स्थान दिखेगा उसमें जिस व्यक्ति को Cheque दे रहे हैं उसका नाम लिखें।
  • उसके नीचे वाली पंक्ति में आपको Rupees लिखा मिलेगा तथा आगे रिक्त स्थान होगा वहां शब्दों में धनराशि डाले जितना आप निकालना चाहते हैं।
  • उसी पंक्ति में दाईं तरफ से आपको एक बॉक्स मिलेगा वहां अंको में राशि डालें।
  • अब सबसे नीचे दाएं तरफ से आपको signature लिखा दिखेगा उसके ऊपर खाली स्थान में अपना पूरा sign करें।

Canara Bank ka Check kaise bhare

check kaise bhare
canara bank check kaise bhare
  • सबसे पहले दाईं तरफ से दी गई बॉक्स में दिनांक, महीना तथा वर्ष अंकित करें।
  • अब नीचे Pay के सामने वाले स्थान पर नाम डालें जिसे आप चेक दे रहे हैं।
  • नीचे वाली पंक्ति में Rupees के सामने वाले स्थान पर शब्द में राशि अंकित करें।
  • आगे दाएं तरफ दी गई बॉक्स में अंक में राशि अंकित करें।
  • आगे चेक में नीचे दाएं तरफ से sign के ऊपर वाले खाली स्थान पर अपना हस्ताक्षर करें।

Self Check kaise bhare

ऊपर मैंने आपको लगभग सभी महत्वपूर्ण बैंकों के Cheque को भरने का तरीका बताया है, अब हम आपको सेल्फ चेक भरने का तरीका बताने जा रहे हैं। अब हम आपको सभी बैंकों के सेल्फ चेक को भरने का तरीका बताते हैं :-

  • सबसे पहले Cheque में दिए दिनांक के बॉक्स में उस दिन का दिनांक, महीना तथा वर्ष लिखें।
  • अब नीचे दिए गए pay के विकल्प के आगे self लिखें।
  • अब नीचे वाली लाइन में rupees के आगे शब्दों में निकालने योग्य राशि अंकित करें।
  • उसके आगे दाईं तरफ से दिए गए बॉक्स में अंकों में राशि लिखें।
  • अब नीचे दाएं तरफ से दी गई sign के ऑप्शन के ठीक ऊपर वाले स्थान में अपना हस्ताक्षर करें।

Check Book kaise bhare

ऊपर मैंने आपको सभी प्रकार के Cheque को भरने का तरीका बताया जिससे आपको काफी मदद मिली होगी, अब हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से चेक की जानकारी चेक बुक मैं भर सकते हैं। आइए जानते हैं :-

  • आपको सबसे पहले अपने Cheque बुक के शुरु के पेज को खोलना है।
  • यहां पर आपको काफी सारे रिक्त स्थान दिखेंगे।
  • सबसे पहले वाले खाली स्थान में SL No. डालें।
  • अब अपना चेक नंबर डालें जो चेक आपने अभी भरा है।
  • उसके आगे वाले बॉक्स में जिसे चेक दिए हैं उसका नाम लिखें।
  • उसके आगे वाले बॉक्स में उस दिन का दिनांक डालें।
  • अब उस बॉक्स में आगे अपना हस्ताक्षर करें।

Check se Paisa kaise nikale

अगर आपको चेक के माध्यम से पैसा निकालना नहीं आता या आप प्रथम बार Cheque का उपयोग कर रहे हैं तो सर्वप्रथम ऊपर बताए गए तरीकों के द्वारा अपने चेक की रिक्त स्थानों में मांगी जा रही उचित जानकारियां भरें तथा उस चेक को अपने बैंक के नजदीक शाखा में ले जाएं।

वहां मौजूद बैंक कैशियर को अपना यह चेक दिखाएं अगर आपका चेक open cheque होगा तो आपको बैंक कर्मचारी के द्वारा तुरंत राशि प्रदान की जाएगी परंतु अगर आपका चेक order cheque होगा तो आपको इंतजार करना होगा चेक के अप्रूवल होने का। जैसे ही चेक approved हो जाएगा आपको राशि दे दी जाएगी।

Check भरते समय सावधानियाँ

अगर आप अपने बैंक check को भरना नहीं जानते या check को भरने में नए हैं तो कुछ सावधानियों का आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए अन्यथा आपका bank cheque अमान्य साबित हो सकता है, सारी सावधानियां इस प्रकार है :-

  • Bank Check को भरते समय blue या black पेन का इस्तेमाल करें।
  • Bank Check को भरते समय ball pen का उपयोग करें ना कि gel pen का।
  • Bank Check पर अपना हस्ताक्षर करना कभी मत भूलें।
  • Bank Check पर दिनांक अवश्य अंकित करें।
  • Bank Check पर overwrite कभी मत करें।
  • Bank Check को कभी भी भरने के बाद फोल्ड ना करें।
  • Bank Check को कभी भी भरने के बाद कहीं से जरा भी फटने ना दे।

Bank Check PDF (Important Links)

SL No.Bank NameCheque Links
1.SBI (State Bank Of India) ChequeClick Here
2.PNB (Punjab National Bank) ChequeClick Here
3.Union Bank ChequeClick Here
4.Canara Bank ChequeClick Here

FAQ

Q.1) चेक कैसे भरा जाता है ?

Answer :- चेक भरने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक का एक चेक लेकर उसमें दिनांक, महीना तथा वर्ष डालना है। अब नीचे नाम, राशि शब्दों तथा अंकों में लिखना है। अब सबसे नीचे साइन के विकल्प में अपना हस्ताक्षर करें।

Q.2) चेक के पीछे क्या लिखा जाता है ?

Answer :- चेक के पीछे अक्सर चेक जिसके नाम पर है उसका हस्ताक्षर लिखा जाता है, यह अक्सर order cheque में होता है।

Q.3) 1 दिन में चेक से कितने पैसे निकाल सकते हैं ?

Answer :- कोई भी व्यक्ति एक दिन में न्यूनतम ₹10,000 तथा अधिकतम 10 लाख तक आसानी से निकाल सकता है।

Q.4) चेक पर शब्दों में नंबर कैसे लिखते हैं ?

Answer :- चेक पर शब्दों में नंबर आप हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में लिख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपको 10,750 लिखना है तो आप लिखेंगे “दस हजार सात सौ पचास” अगर आप अंग्रेजी में लिखना चाहते हैं तो लिखना होगा “ten thousand seven hundred fifty only”

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि check kaise bhare साथ ही इस पोस्ट में हमने Bank Check को भरने के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- चेक बुक क्या होता है, चेक बुक कितने प्रकार के होते हैं, चेक बुक पर क्या-क्या लिखा होता है, चेक बुक भरने के तरीके, चेक भरते समय सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि check kaise bhare

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment