Paytm se Loan kaise le | 3 लाख लोन 5 मिनट में

Paytm Se Loan Kaise Le :- दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Paytm se loan kaise le अगर आप भी जानना चाहते हैं कि paytm se loan kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको यह तो पता चल ही जाएगा कि paytm se loan kaise le साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां भी मिलेगी जैसे :- पेटीएम क्या है, पेटीएम लोन क्या है, कौन-कौन पेटीएम लोन ले सकता है, पेटीएम लोन लेने के लिए दस्तावेज, पेटीएम लोन लेने के तरीके, फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको पेटीएम लोन लेने का तरीका पता चल जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि Paytm se loan kaise le

Paytm क्या है

Paytm एक पेमेंट एप है इसके माध्यम से लोग ऑनलाइन पेमेंट तथा ट्रांजैक्शंस करते हैं। यहां से हर रोज लाखों यूजर अपने मोबाइल बिल, बिजली बिल, पानी बिल, एलपीजी बिल, इत्यादि pay करते हैं साथ ही अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पैसे ट्रांसफर करते हैं।

Paytm का खुद का बैंक है जिसे पेटीएम पेमेंट बैंक का नाम दिया जाए गया है इसमें यूजर अपना अकाउंट खुलवा सकता है तथा अपने पैसे सेव कर सकता है। पेटीएम का उपयोग ज्यादातर दुकानदार तथा बिजनेस वाले लोग payment लेने के लिए करते हैं। इन बिजनेसमैन को पेटीएम द्वारा QR कोड प्रदान किया जाता है जिसे स्कैन करके लोग इन्हें पेमेंट करते हैं तथा वह पैसा दुकानदारों के बैंक अकाउंट डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Paytm की शुरुआत सन् 2010 में हुई थी इसके फाउंडर One97 Communications है। तब से लेकर आज तक पेटीएम निरंतर यूजर को अपनी सेवा प्रदान करती आ रही है, समय के साथ-साथ इसमें काफी सारे बदलाव तथा काफी सारी नई-नई फीचर्स जुड़ती जा रही है जिसकी वजह से इस पर एक्टिव यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

App NamePaytm
Size20 MB
Available OnGoogle Playstore & App store
Rating4.6
Minimum Loan10,000/-
Maximum Loan3,00,000/-
Download100M+
Loan TypePersonal loan, Postpaid, Credit card
Other Features Recharge, Bill payment, Shoping, Wallet
App LinkClick Here

Paytm Loan क्या है

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में काफी सारे ऑनलाइन पेमेंट एप उपलब्ध है जो यूजर को पैसे आदान प्रदान करने में मदद करता है आजकल हर पेमेंट एप अपने यूजर को लोन देने का वादा करता है।

इसी क्रम में Paytm ने भी हाल ही में पर्सनल लोन की शुरुआत की है जिसके तहत वह अपने रेगुलर यूजर को तीन लाख तक का लोन प्रदान करता है जिससे हर वो यूजर आसानी से ले सकते हैं जो पेटीएम का इस्तेमाल कर रहा है। इस लोन के तहत आप 10,000/- से 3,00,000/- तक लोन महज 5 मिनट के अंदर अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।

पर्सनल लोन का इस्तेमाल लोग अपने जरूरी काम जैसे :- इलाज, सामान खरीदने, दवा खरीदने, शादी, पढ़ाई तथा बिजनेस में आसानी से कर सकते हैं। पर्सनल लोन के अलावा पेटीएम यूजर के क्रेडिट कार्ड, पेटीएम पोस्टपेड जैसी सुविधा भी प्रदान करती है।

Paytm लोन Eligibility Requirements

जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए लोन कंपनी की तरफ से कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखी जाती है जिसपर खरा उतरने के बाद ही आप लोन के लिए एलिजिबल माने जाते हैं। यह क्राइटेरिया यह बताती है कि क्या आप यहां से लोन लेने के लायक हो या नहीं ?

इसी प्रकार Paytm लोन के लिए भी कंपनी ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखी है जो निम्नलिखित है :-

  • आप एक भारतीय नागरिक हो।
  • आपके पास आधार कार्ड अवश्य हो।
  • आपके पास आपका पैन कार्ड हो।
  • आपके सारे documents में डिटेल एक समान हो।
  • आपके पास आपके खुद का बैंक अकाउंट हो।
  • आपके पास कुछ ना कुछ सोर्स ऑफ इनकम हो ताकि उस लोन अमाउंट को pay कर सको।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन हो तथा उसमें एक stable इंटरनेट कनेक्शन हो ।
  • आपका cibil score 750+ हो।
  • आपके area में इनकी सर्विस अवेलेबल होनी चाहिए।

Paytm लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

Paytm एप के द्वारा लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज का होना आवश्यक है जिसके आधार पर यह निश्चय किया जाएगा कि आपको लोन देना चाहिए या नहीं

  • आपके पास आपका आधार कार्ड अवश्य हो।
  • आपके पास आपका पैन कार्ड का होना भी आवश्यक है।
  • लोन लेते समय आपके पास आपकी सेल्फी का भी होना जरूरी है।
  • आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

Paytm se loan kaise le

अगर आप paytm के eligibility requirements पर खरा उतरते हैं तथा आपके पास सारे कागजात हैं जो इस लोन को लेने के लिए चाहिए, तो अब आप Paytm लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके कुछ ही सेकंड बाद पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। आइए जानते हैं उस सारे स्टेप्स को जो लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण है :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की Paytm एप्लीकेशन को open करें तथा होम पेज पर आऐं।
  • अब आपको पेज को थोड़ा नीचे की तरफ ले जाना है।
  • यहां आपको personal loan का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Paytm se loan kaise le
Paytm se loan kaise le
  • अगले पेज में आप लोन के पेज पर आ जाएंगे यहां आपको check your loan offer के बटन पर क्लिक करना है।
  • नेक्स्ट पेज में आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स डालनी है जैसे :- पैन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल, इत्यादि।
  • सब कुछ सही सही डालने के बाद proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपने ऑक्यूपेशन डिटेल्स fill करनी है जैसे :- shop name, income, office details, इत्यादि।
  • सब कुछ सही सही fill करने के बाद confirme के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको आपका लोन ऑफर दिखाया जाएगा।
  • यह ऑफर आपकी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा कि कितना लोन मिलेगा।
  • अब आपको उस ऑफर पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज में जाना है।
  • अगले पेज में आपसे आपकी KYC करने को बोला जाएगा।
  • अपना आधार नंबर डाले तथा और otp के माध्यम से verify करें।
  • अब अपनी बैंक स्टेटमेंट fill करें तथा सबमिट करें।
  • अब आपका आवेदन रिव्यू में चला जाएगा और कुछ टाइम में अप्रूव हो जाएगा।
  • जैसे ही आपका लोन ऑफर अप्रूव हो जाए अपने बैंक डिटेल्स डाले तथा सबमिट करें।
  • ऐसा करते हैं कुछ समय बाद आपका लोन आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगा।

Paytm Postpaid loan kaise le

पर्सनल लोन के अलावा Paytm के द्वारा यूजर को पेटीएम पोस्टपेड की सुविधा प्रदान कराई जाती है इसके तहत यूजर को कुछ राशि दिया जाता है जिसे वे उपयोग कर सकते हैं तथा उस राशि का भुगतान 1 महीने बाद किया जाता है। आपको यह राशि 1 महीने के लिए उपयोग करने को दिया जाता है और अगले महीने उसका भुगतान आप कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया को आप निरंतर जारी रख सकते हैं तथा समय पर भुगतान करने से आपकी लिमिट बढ़ा दी जाती है। अगर आप भी पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की Paytm ऐप को खोलें तथा होम पेज पर आयें।
  • यहां पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें तथा postpaid के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Paytm postpaid loan kaise le
Paytm postpaid loan kaise le
  • अगले पेज में आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा यहां आपको पैन कार्ड डिटेल्स, डेट ऑफ बर्थ था ईमेल आईडी डालनी है।
  • सारी डिटेल्स डालने के बाद नीचे दिए activate नाम के बटन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में कुछ procesing के बाद आपको लिमिट दिखाया जाएगा।
  • यह लिमिट 1000/- से 60,000/- तक हो सकता है जिसे आप उपयोग कर पाएंगे।
  • जैसे ही लिमिट दिखे नीचे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको KYC कंप्लीट करनी है KYC में आपको आपकी live सेल्फी अपलोड करनी है।
  • अगले पेज में आपकी सारी डिटेल्स दिखाई जाएगी।
  • नीचे activate नाम के बटन पर क्लिक करके आपको इस लिमिट को एक्टिव करना है।
  • ऐसा करते ही आपका यह पोस्टपेड लिमिट एक्टिव हो जाएगा जिसे आप उपयोग कर सकते हैं।

Paytm postpaid लिमिट का उपयोग

जैसे ही आपको Paytm postpaid लिमिट मिल जाती है उसके बाद आप उस लिमिट का उपयोग आप कर सकते हैं परंतु आपके मन में यह प्रश्न उभर कर आ रहा होगा कि इस लिमिट का उपयोग कैसे तथा कहां करें ?

Paytm Postpaid का उपयोग आप मोबाइल ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं आप इस लिमिट का उपयोग सभी प्रकार के रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, सभी प्रकार की टिकट, पेट्रोल, इत्यादि के लिए कर सकते हैं। अब हम जान लेते हैं कि पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग कैसे किया जाता है :-

  • सबसे पहले Paytm एप्लीकेशन को खोलें तथा होम पेज पर आ जाएं।
  • यहां आपको काफी सारे ऑप्शंस मिलते हैं जिसे पेमेंट आपको करना है उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना सारा प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद पेमेंट के पेज पर आयें।
  • यहां सबसे ऊपर में आपको postpaid का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Paytm postpaid loan kaise le
  • ऐसा करते ही आपका पेमेंट पोस्टपेड बैलेंस से कट जा हो जाएगा।

Paytm postpaid बिल पेमेंट कैसे करें

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की पेटीएम ऐप को खोल दें तथा होम पेज पर आयें।
  • पेज को नीचे की तरफ ले जाने पर आपको postpaid का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको आपका लिमिट दिखाया जाएगा।
  • यहां आपके द्वारा खर्च किया गया अमाउंट तथा बचा हुआ अमाउंट दिखाया जाएगा।
  • इसी पेज पर आपको pay का एक बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आप अपने मनचाहे पेमेंट तरीके से पेमेंट कर सकते हैं।

Note :- Paytm postpaid का bill हर अगले महीने की 1 तारीख को बनती है तथा आपको खर्च किए गए पैसे को एक तारीख से 7 तारीख के बीच में जमा करना होता है।

Paytm Credit Card kaise le

पर्सनल लोन तथा पोस्टपेड लोन के अलावा पेटीएम के द्वारा क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी यूजर को दी जा रही है इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप हर प्रकार के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हर ट्रांजैक्शन पर आपको 5% तक का कैशबैक मिलता है जो काफी अच्छा है।

इस कार्ड को हर वह यूजर ले सकता है जो पेटीएम का उपयोग कर रहा हो अगर आप काफी लंबे समय से पेटीएम का उपयोग कर रहे हैं और आप का क्रेडिट लिमिट अच्छा है तो आपको अच्छा लिमिट मिल सकता है।

Paytm credit card को लेने के लिए आपको अप्लाई करना होता है, इसे अप्लाई करने का तरीका काफी simple है जो कि निम्नलिखित है :-

  • सबसे पहले Paytm ऐप को खोलें तथा इसकी होम पेज पर आयें।
  • यहां पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें तथा loans and credit cards के सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Paytm credit card kaise le
Paytm credit card kaise le
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने एक फॉर्म खोल कर आएगा।
  • उसमें अपने पैन कार्ड डिटेल्स, डेट ऑफ बर्थ तथा ईमेल आईडी डालें।
Paytm credit card kaise le
Paytm credit card kaise le
  • सारी डिटेल्स डालने के बाद एक्टिवेट नाम के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में कुछ प्रोसेसिंग के साथ आपकी लिमिट दिखाई जाएगी।
  • यह लिमिट आपकी cibil score पर निर्भर करता है जितना अच्छा score होगा उतना अच्छा लिमिट दिखेगा।
  • अब नेक्स्ट पेज पर आयें यहां आपको KYC कंप्लीट करनी है।
  • KYC करने के बाद कुछ पर्सनल डिटेल डालें तथा नेक्स्ट करें।
  • ऐसा करते ही आपको मिली लिमिट के आधार पर कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
  • 7 से 10 दिनों के भीतर कार्ड आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।

Paytm लोन के फायदे

  • Paytm कंपनी RBI द्वारा NBFC सर्टिफाइड है।
  • यहां से आप घर बैठे बिना कहीं गए लोन ले सकते हैं।
  • यह loan कंपनी आपको 3 लाख तक लोन राशि प्रदान करती है।
  • यहां से लोन लेने से आपको तुरंत लोन मिल जाएगा।
  • यहां से आप अपने बैंक अकाउंट में लोन की राशि ले सकते हैं।
  • यहां से आप केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड पर लोन ले सकते हैं।
  • इन एप्लीकेशन से आप अपनी इच्छा अनुसार लोन की राशि ले सकते हैं।
  • लिया गया लोन को आप मनचाही इंस्टॉलमेंट में चूका सकते हैं।

Paytm के अन्य सुविधाएं

जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि पेटीएम personal loan, postpaid loan, तथा credit card के अलावा भी यह काफी सारी अलग-अलग सुविधाएं अपने यूजर को प्रदान करती है इन सुविधाओं में प्रमुख सुविधा है मनी ट्रांसफर।

यहां से आप कहीं भी तथा कभी भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। यहां से आप अपने अकाउंट का बैलेंस जांच कर सकते हैं तथा history चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां से आप मोबाइल रिचार्ज, रेंट पेमेंट, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, इत्यादि कर सकते हैं। आप पेटीएम का उपयोग करके fastag payment, बाइक तथा कार इंश्योरेंस जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

FAQ

Q.1) पेटीएम से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है ?

Answer :- पेटीएम से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको इसके लिए कम से कम 9% तथा ज्यादा से ज्यादा 13% परसेंट तक का इंटरेस्ट चार्ज किया जा सकता है, यह रेट आपकी लोन अमाउंट तथा emi पर निर्भर करता है।

Q.2) पेटीएम पोस्टपेड क्या होता है ?

Answer :- पेटीएम पोस्टपेड एक paylater feature है जो पेटीएम अपने यूजर की सुविधा के लिए लाया है। इस फीचर के माध्यम से आपको कुछ लिमिट दिया जाता है जिसका उपयोग आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए कर सकते हैं तथा खर्च किया गया लिमिट का भुगतान आप अगले महीने का 1 तारीख से 7 तारीख के बीच में कभी भी कर सकते हैं।

Q.3) पेटीएम लोन लेने के लिए क्या-क्या चाहिए ?

Answer :- पेटीएम लोन लेने के लिए आपके पास आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, ऑफिस ऐड्रेस, सैलरी स्लिप, फोटो, इत्यादि जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि paytm se loan kaise le साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- पेटीएम क्या है, पेटीएम लोन क्या है, कौन-कौन पेटीएम लोन ले सकता है, पेटीएम लोन लेने के लिए दस्तावेज, पेटीएम लोन लेने के तरीके, फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Paytm Loan के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि paytm se loan kaise le

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment