(Phone Pe दे रहा है लोन) Phonepe Loan Kaise Milta Hai 2023

Phonepe Loan Kaise Le :- स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Phonepe loan kaise milta hai अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Phonepe loan kaise milta hai तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Phonepe loan kaise milta hai साथ ही इसके बारे में और जानकारियां भी देंगे, जैसे :- जैसे :- phonepe क्या है, phonepe loan क्या है, phonepe loan eligibility requirements, phonepe loan लेने के लिए दस्तावेज, phonepe से कितना लोन मिल सकता है, phonepe से लोन लेने के तरीके, phonepe लोन के फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने से आपको फोन पर से लोन मिल जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि Phonepe loan kaise milta hai

Phonepe क्या है ?

Phonepe भारत में उपयोग किया जाने वाला प्रमुख UPI Application है जिसके माध्यम से लोग पैसों का ऑनलाइन लेनदेन करते हैं। यह भारत में उपयोग किया जाने वाला प्रमुख UPI apps में से एक है। आजकल अधिकतर लोग ज्यादातर समय ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना पसंद करते हैं तथा अपनी हर जरूरतों की चीजों को ऑनलाइन खरीदा करते हैं जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होता है।

अभी के वर्तमान समय में हर कार्य ऑनलाइन कर दिया गया ताकि लोगों को ज्यादा भागदौड़ ना करना पड़े, ऐसी स्थिति में Phonepe हमारी इस कार्य में उत्तम सहयोगी सिद्ध होता है। यहां से आप हर प्रकार की लेनदेन, रिचार्ज, खरीदारी, बिल पेमेंट, मूवी टिकट्स, इत्यादि खरीद सकते हैं जो हर आम व्यक्ति के लिए जरूरी कार्य होता है।

Phonepe लोन क्या है ?

जैसा कि मैंने आपको बताया कि Phonepe एक यूपीआई एप्लीकेशन है जिससे लोग ऑनलाइन हर प्रकार की लेनदेन करते हैं इसी क्रम में Phonepe अपने यूजर को लोन की सुविधा भी देने लगा है ताकि अगर उनके यूजर को लोन की आवश्यकता हो तो उन्हें लोन भी उसी ऐप से मिल जाए और उन्हें यहां-वहां भटकना ना पड़े।

Phonepe की यह सुविधा लोगों को काफी पसंद आई और लोग यह जानने के इच्छुक हो गए कि आखिर किस प्रकार Phonepe से लोन लिया जा सकता है ताकि वह आसानी से वहां से अपनी जरूरतों के हिसाब से लोन की राशि ले पाए तथा आसान किस्तों में लिए गए लोन राशि को बैक कर सकें।

Phonepe Loan के लिए योग्यताएं

Phonepe से लोन लेने वालों को यह बता दू कि हर लोन एप्लीकेशन तथा लोन कंपनी की तरह Phonepe से लोन लेने के लिए भी एक योग्यता निर्धारित की गई है जिसपर खरा उतरने वाले ग्राहक को ही लोन मिल सकता है।

यह योग्यता इसलिए निर्धारित की गई है ताकि सही ग्राहक का पता चल सके एवं केवल सही ग्राहक को ही लोन दिया जाए, यहाँ से लोन लेने के लिए योग्यताएं इस प्रकार है :-

  • आप एक भारतीय नागरिक हो
  • आपके पास आपका आधार कार्ड हो
  • आपके पास कुछ आय का स्रोत हो
  • आपके पास एक Android फोन अवश्य हो
  • आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो
  • आपकि उम्र 18 साल से 60 साल के बीच मे हो 
  • आपके हर कागजात में आपकी जानकारी समान हो
  • आपके पास किसी भी भारतीय बैंक का खाता हो

Phonepe से लोन लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज

Phonepe से लोन लेने से पहले आपको कुछ प्रमुख एवं सामान्य दस्तावेज अपलोड करने होते हैं और उस दस्तावेजों के आधार पर ही आपको लोन प्रदान किया जाता है, सारे प्रमुख दस्तावेज निम्न है :-

  • लोन लेते समय आप अपना पैन कार्ड साथ रखें
  • लोन लेते समय आप अपना आधार कार्ड साथ रखें
  • आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर आपके पास हो क्योंकि उसपर ओटीपी जाएगा
  • आपको अपनी एक clear सेल्फी भी देनी होगी
  • आपके पास सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट का होना जरूरी है 
  • आपके कुछ दोस्तों तथा रिश्तेदारों का मोबाइल नंबर

Phonepe loan kaise milta hai

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में यहां से Phonepe की एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
  • अब उस ऐप को खोलें तथा अपने मोबाइल नंबर को डालकर रजिस्टर करें।
Phonepe loan kaise le
Phonepe loan kaise milta hai
  • अब आप Application की main page पर होंगे, यहां अपना आधार कार्ड एवं पैन कार्ड डालकर KYC पूरी करें।
  • अब अपना बैंक अकाउंट Phonepe में लिंक करें।
  • अब UPI नंबर एवं pin सेट करें।
  • इतना करने के बाद flipkart ऐप को इंस्टॉल करें।
Phonepe loan kaise le
Phonepe loan kaise milta hai
  • Flipkart ऐप को खोलें तथा उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • सब कुछ करने के बाद आप फ्लिपकार्ट के होमपेज पर होंगे।
  • यहां left side में 3-line का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां paylater का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
  • अब यहाँ अपनें Phonepe account को link करें।
  • Link करने के बाद आपको अमाउंट दिखाया जाएगा कि कितना राशि आपको मिला है।
  • अब उस राशि से आप flipkart से कोई भी सामान खरीद सकते हैं।
  • साथ ही उपयोग किए गए राशि को आप किस्तों में चुका सकते हैं।

Phonepe से कितना लोन राशि मिल सकता है ?

अगर आप phonepe से लोन लेना चाहते हैं तो आपके मन में कहीं ना कहीं यह प्रश्न जरूर उत्पन्न हो रहा होगा कि यह आपको कितना लोन देगा क्योंकि हर ग्राहक को अलग-अलग अमाउंट की आवश्यकता होती है जिसकी वजह से वह यह जानना चाहते हैं कि क्या हमारी जरूरत यहां पूरी हो पाएगी या नहीं ?

जवाब :- Phonepe आपको कितना लोन दे सकता है यह निर्धारित होता है आपके द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर, अगर आपके दस्तावेज सही है तथा इनके द्वारा निर्धारित योग्यताओं पर खरा उतरते हैं तो आपको इनके द्वारा लोन मिल सकता है साथ ही राशि कितना दिया जाएगा यह निर्भर करता है आपके cibil score पर, जितने अच्छे आपके cibil score होंगे आपको उतने ज्यादा लोन राशि मिलेंगी।

Phonepe से लोन लेने के फायदे

हर लोन कंपनी एवं लोन एप्लीकेशन की भांति Phonepe से लोन लेने के कुछ विशेष फायदे हैं जिसकी वजह से आप लोन लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं, आइए कुछ फायदों के बारे में जानते हैं :-

  • Phonepe RBI द्वारा सर्टिफाइड है।
  • यहां से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप कोई भी सामान बिना पैसे दिए ले पाएंगे
  • यहां से लोन लेने से आपको तुरंत लोन मिल जाएगा।
  • यहां से आप केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड पर लोन ले सकते हैं।
  • इनसे आप अपनी इच्छा अनुसार लोन की राशि ले सकते हैं।
  • लिया गया लोन को आप मनचाही इंस्टॉलमेंट में चूका सकते हैं।

FAQ

Q.1) Phonepe क्या है ?

Answer :- Phonepe एक UPI एप्लीकेशन है जो मुख्यतः भारत में उपयोग होता है, यह भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला यूपीआई ऐप में से एक है, इसका इस्तेमाल आप पैसों की ऑनलाइन लेनदेन, रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, इत्यादि में कर सकते हैं।

Q.2) Phonepe से किस प्रकार का लोन लिया जा सकता है ?

Answer :- Phonepe अपने ग्राहकों को paylater लोन की सुविधा प्रदान करती है जिसके माध्यम से आप फ्री में ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं तथा सामान की मूल्य को आसान किस्तों में ब्यय कर सकते हैं।

Q.3) Phonepe से कितना लोन लिया जा सकता है ?

Answer :- Phonepe आपको आपके योग्यताओं एवं दस्तावेजों के आधार पर लोन की राशि निर्धारित करती है, यह मुख्यतः आपके सिविल स्कोर को ध्यान में रखते हुए लोन की राशि स्पष्ट करती है।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Phonepe loan kaise milta hai साथ ही इस पोस्ट में हमने Purana Instagram Account खोलने के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी, जैसे :- phonepe क्या है, phonepe loan क्या है, phonepe loan eligibility requirements, phonepe loan लेने के लिए दस्तावेज, phonepe से कितना लोन मिल सकता है, phonepe से लोन लेने के तरीके, phonepe लोन के फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि Phonepe loan kaise milta hai

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment