Aadhar Card se Loan kaise le (5 लाख तक लोन)

Aadhar Card se Loan kaise le :- स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Aadhar card se loan kaise le अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Aadhar card se loan kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Aadhar card se loan kaise le साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां देंगे जैसे :- क्या आधार कार्ड से लोन लेना संभव है, आधार कार्ड से लोन लेने के कारण जरूरी दस्तावेज, आधार कार्ड से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी, आधार कार्ड से लोन लेने के तरीके, आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे, लोन लेते समय सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से लोन मिल जाएगा साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएंगे कि Aadhar card se loan kaise le

क्या आधार कार्ड से लोन लेना संभव है

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लोन लेने के लिए हमारे पास दो माध्यम होते हैं पहला – बैंक के माध्यम से और दूसरा – लोन एप्लीकेशन के माध्यम से। इन दोनों ही स्थितियों में हमारे पास सारे डाक्यूमेंट्स होने जरूरी होते हैं जिसमें पैन कार्ड प्रमुख डॉक्यूमेंट होता है। पैन कार्ड के माध्यम से आपके cibil score की जांच की जाती है साथ ही यह भी पता लगाया जाता है कि क्या आपके नाम कोई अन्य लोन चल रहा है या नहीं।

अगर आपका cibil score खराब होगा यानी आपने कभी भी कोई लोन नहीं चुकाया होगा तो यह एप्लीकेशन उसे देखते हुए आप को लोन देने से मना कर देती है, इस वजह से हर लोन कंपनी आपसे पैन कार्ड की डिमांड करती है।

परंतु काफी सारे लोगो के पास पैन कार्ड नहीं होता है जिसकी वजह से जरूरत पड़ने पर भी वह लोन नहीं ले पाते हैं। इस प्रश्न को लेकर कि क्या बिना पैन कार्ड के लोन मिल सकता है काफी सारे लोग doubt में रहते हैं

परंतु कुछ लोग यह भी जानते हैं कि आधार कार्ड से लोन दिया जाता है इस वजह से लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि Aadhar card se loan kaise le साथ ही वह मन ही मन सोचते हैं कि क्या आधार कार्ड से लोन लेना संभव है ?

जवाब है :- हाँ, आधार कार्ड के माध्यम से लोन लिया जा सकता है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ आसान से तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप केवल आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं।

आधार कार्ड से लोन लेने के कारण

आधार कार्ड से लोन लेने के मुख्य एक ही कारण हो सकता है, पैन कार्ड का ना होना। काफी सारे लोगों के पास अभी के समय में भी पैन कार्ड उपलब्ध नहीं होता है जिसकी वजह से वह कोई ऐसा तरीका तलाश करते रहते हैं जिसमें केवल आधार कार्ड पर आसान किस्तों वाला लोन लिया जा सके

वैसे तो लोन लेने के काफी सारे कारण है जिसकी वजह से लोग लोन लेने के लिए मजबूर होते हैं जैसे :- शादी के लिए पैसों की कमी, इलाज के लिए पैसों की कमी, दवा के लिए पैसों की कमी, पढ़ाई के लिए पैसों की कमी, भवन निर्माण में लगने वाले सामानों के लिए पैसों की कमी, इत्यादि।

Aadhar Card से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लोन लेने के लिए लोन कंपनी हमसे हमारी जरूरी कागजात मानती है जिस आधार पर वह हमें लोन दे सके जिसमें पैन कार्ड की मुख्य भूमिका होती है परंतु हमारे पास पैन कार्ड नहीं है इसलिए हम आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए भी कुछ प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित है :-

  • आधार कार्ड या आधार नंबर
  • खाता संख्या
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल बैंकिंग
  • नेट बैंकिंग
  • बैंक स्टेटमेंट
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर

Aadhar Card से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria

लोन लेने के लिए सभी लोन कंपनियां अपना-अपना क्राइटेरिया रखती है जिसपर आपको खरा उतरना होता है तभी जाकर आप लोन लेने के पात्र होते हैं यह क्राइटेरिया सभी प्रकार के लोन के लिए रखी जाती है चाहे वह पैन कार्ड के द्वारा लोन हो या आधार कार्ड के द्वारा।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार है :-

  • आप एक भारतीय नागरिक हो।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो।
  • आपके पास आधार कार्ड अवश्य हो।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से link हो।
  • आपके सारे documents में details एक समान हो।
  • आपके पास आपके खुद का बैंक अकाउंट हो।
  • आपके पास कुछ ना कुछ income source हो ताकि उस लोन अमाउंट को pay कर सको।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन हो तथा उसमें एक stable इंटरनेट कनेक्शन हो ।
  • आपका cibil score 750+ हो।
  • आपके area में इनकी सर्विस available होनी चाहिए।

Aadhar Card se Loan kaise le (तरीका)

1.) Bajaj Finserv के माध्यम से

  • सबसे पहले personalloan.bajajfinserv.in की साइट पर विजिट करें तथा नीचे दिए गए page पर आएं।
  • यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें अपनी कुछ पर्सनल डिटेल डालें जैसे :- employment type, name, city, mobile number, इत्यादि।
Aadhar card se loan kaise le
Aadhar card se loan kaise le
  • सारी डिटेल डालने के बाद get otp के बॉक्स पर क्लिक करें।
  • कुछ देर में आपके नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसे आपको अगले पेज में डालना है।
  • ओटीपी डालने के बाद नीचे दिए गए submit के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आपके सामने दोबारा एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल fill करनी है जैसे :- date of birth, monthly salary, name, pin code, इत्यादि।
Aadhar card se loan kaise le
Aadhar card se loan kaise le
  • सारी डिटेल्स डालने के बाद नीचे आपको get Offer का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने लोन ऑफर दिखाया जाएगा।
  • इसमें आपको बताया जाएगा कि कितना लोन आपको मिल सकता है।
  • ऊपर दिए गए बॉक्स में लोन अमाउंट डाले तथा apply now के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको अपनी employment details डालनी है तथा नीचे दिए गए submit के बटन पर क्लिक करना है।
Aadhar card se loan kaise le
Aadhar card se loan kaise le
  • इतना करने के बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा।
  • कुछ समय बाद आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाएगा जिसकी जानकारी आपको मैसेज के द्वारा दे दी जाऐगी।
  • अप्रूव होने के बाद अपनी बैंक डिटेल डालें जिसके बाद पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

2.) Ocash Application के माध्यम से

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की google playstore को खोलें तथा Ocash एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
  • अब इस ऐप को खोलें तथा सारी परमिशन को allow कर दें।
  • अब अपने registered मोबाइल नंबर से sign in करें। अपनी रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद सारी डिटेल डालें जैसे :- name, date of birth, aadhar number, इत्यादि।
  • अब अपने नंबर से आधार वेरिफिकेशन को कंप्लीट करें।
  • इतना करते ही आपका एप्लीकेशन review में चला जाएगा।
  • जैसे ही अप्रूव हो जाए अपनी बैंक डिटेल डालें जिसमें आप पैसा लेना चाहते हैं।
  • कुछ ही समय में आपका लोन अमाउंट आपके बैंक में चला जाएगा।

3.) Aadhar Housing के माध्यम से

  • सबसे पहले aadharhousing.com टाइप करके इसकी ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
  • यहां आपको apply online का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
Aadhar card se loan kaise le
Aadhar card se loan kaise le
  • अगले पेज में आपको एक फॉर्म मिलेगा उसमें अपनी कुछ besic डिटेल डालें जैसे :- name, date of birth, email id, mobile number, इत्यादि।
  • अब नीचे दिए गए next के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको तीन बॉक्स मिलेगा उसमें अपनी डिटेल को fill करें जैसे :-pin code, state तथा city
  • अब दुबारा से नीचे दिए गए next के बटन पर क्लिक करे।
Aadhar card se loan kaise le
Aadhar card se loan kaise le
  • अगले पेज में आप income proof के ऑप्शन को tick करें तथा नेक्स्ट करें।
  • अगले पेज में आपको किस प्रकार का लोन चाहिए वह सेलेक्ट करें तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में कितना लोन चाहिए वह सेलेक्ट करें।
  • अगले पेज में अगर आपके पास प्रॉपर्टी की डिटेल्स है तो yes करें और अगर नहीं है तो no करें।
  • Final पेज खोलकर आएगा यहां आपको generate otp के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उसे इस पेज में fill करें तथा सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका form review में चला जाएगा और जैसे ही यह अप्रूव हो जाएगा अपनी बैंक डिटेल डालें।
  • ऐसा करते ही आपका लोन अमाउंट आपके बैंक में add हो जाएगा।

यहाँ से लोन लेने के फायदे

  • इस माध्यम से लोन लेने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप इसे घर बैठे ले सकते हैं।
  • इस तरीके के माध्यम से आप 10 लाख तक का लोन आसानी से ले सकेंगे।
  • इसके लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इस माध्यम से हर वह व्यक्ति लोन ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड होता है।
  • इस माध्यम से आप केवल अपने आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं।

सावधानियां

इस तरह की ऑनलाइन कंपनियों से लोन लेने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतनी है ताकि आपको लोन लेने के बाद पछताना ना पड़े क्योंकि काफी सारे ऐसे लोग हैं जो लोन कंपनियों के झांसे में आकर फस चुके हैं और उन्हें पछताना पड़ रहा है। इसलिए लोन लेने से पहले नीचे बताए गए बातों को हमेशा याद रखें :-

  • लोन हमेशा ऐसे कंपनी के द्वारा ले जिसपर लोगों का विश्वास हो, जो सालों से लोगों को लोन देता आ रहा हो अन्यथा आप को लोन तो मिल जाएगा परंतु आपको पछताना पड़ेगा।
  • लोन लेते समय उस कंपनी की सारी terms & conditions को अच्छी तरह पढ़ ले साथ ही उसकी सारी कंडीशन को समझ ले इसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें।
  • लोन लेते समय कंपनी की intrest rate तथा emi पर विशेष ध्यान रखें क्योंकि काफी सारी कंपनी आपसे लोन देने के बाद काफी ज्यादा इंटरेस्ट की मांग करती है।
  • लोन लेने से पहले उस कंपनी के बारे में खुद से भी जाँच करें जहां से आप लोन लेना चाह रहे हैं। गूगल पर अच्छी तरह जांच करने के बाद अगर आप संतुष्ट हैं तब जाकर लोन के लिए अप्लाई करें।

FAQ

Q.1) आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे लें ?

Answer – आधार कार्ड से लोन लेने के लिए काफी सारी कंपनियां उपलब्ध है, उसके द्वारा आप 5000 से 10 लाख तक लोन ले सकते हैं जैसे :- TrueBalance, Ocash, Aadhar housing, इत्यादि। यह सभी ऐसी कंपनियां है जिसपर विजिट करने के बाद आप काफी कम समय में लोन ले पाएंगे।

Q.2) आधार कार्ड से 50000 लोन कैसे लें ?

Answer – आधार कार्ड से 50000 लोन लेने के लिए Bajaj finsrv की साइट पर जाएं यहां आपको एक form मिलेगा उसे पूरी तरह fill करें तथा अपनी सारी डिटेल सही-सही डालें। अंत में कितना लोन लेना चाहिए वह डाले तथा सबमिट कर दें। लोन अप्रूव होने के बाद आपके अकाउंट में लोन का पैसा आ जाएगा, इस पोस्ट में मैंने इस तरीके के बारे में बताया है आप उसे पढ़ सकते हैं।

Q.3) 10000 का लोन कैसे मिलेगा ऑनलाइन ?

Answer – वैसे तो काफी सारे एप्लीकेशन ऑनलाइन उपलब्ध है जो आपको 10000 का लोन दे सकता है पर सबसे अच्छा एप्लीकेशन TrueBalance है जहां से आप 50000 तक लोन कुछ आसान किस्तों पर ले सकते हैं। इसके बारे में मैंने पोस्ट में लिख रखा है आप यहां क्लिक करके Click Here पढ़ सकते हैं

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Aadhar card se loan kaise le साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- क्या आधार कार्ड से लोन लेना संभव है, आधार कार्ड से लोन लेने के कारण जरूरी दस्तावेज, आधार कार्ड से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी, आधार कार्ड से लोन लेने के तरीके, आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे, लोन लेते समय सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Aadhar Card Loan के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Aadhar card se loan kaise le

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment