Facebook me lock kaise lagaye

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,

आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि facebook me lock kaise lagaye? 

यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि एक facebook user है तथा साथ ही वह अपनी facebook profile को lock करना चाहते हैं

ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति उनकी profile पर आए तो lock होने की वजह से ज्यादा जानकारी उस profile की उन लोगों को ना मिल सके

Facebook profile ko lock kaise kare
Facebook me lock kaise lagaye

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें अपनी profile को lock करना आना चाहिए ताकि जब भी हम चाहे तो अपने facebook profile को lock कर पाए

तो चलिए हम जान लेते हैं उन सभी जानकारियों को जिसके जरिए हमें यह पता चल सके कि facebook me lock kaise lagaye 

Facebook ko lock करने से क्या होता है

हांलाकि facebook काफी पुरानी social media site है जिसके जरिए हम अपने दोस्त से करीबी रिश्तेदारों से बात करते हैं तथा एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं परंतु facebook के अंदर आए दिन काफी बदलाव भी होते रहते हैं

जिसकी वजह से बहुत सारी नई Setting भी आती ही रहती है। इन्हीं में से एक Setting lock profile है इसके जरिए हम और आप अपनी profile को lock कर पाते हैं।

हालांकि बहुत सारे लोगों को काफी पहले से इस Setting के बारे में पता होगा लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो कि इस platform पर नए हैं, जिसकी वजह से उन्हें बहुत सारी Settings के बारे में पता नहीं होता।

जब उन्हें facebook के बारे में काफी कुछ पता नहीं होता तो यह एक साधारण बात है कि उन्हें इस Setting LOCK PROFILE के बारे में नहीं पता है।

आज उन्हीं लोगों को विस्तार में समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर किस तरह से हम अपनी facebook profile को आसानी से lock कर सकते हैं।

यह एक facebook की काफी खास Setting है जिसकी मदद से आप अपनी profile को सुरक्षित कर सकते हैं

इसे भी पढ़े :-

How to block someone on Telegram channel ? 

How to Lock Facebook profile ?

सामान्यतः यह Setting उन लोगों के लिए है जो चाहते हैं कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कि आपके friend list में नहीं है वह आपके profile की कोई भी details ना देख सके तो वह लोग इस Setting का use कर सकते हैं।

जब आप इस settings को on कर लेते हैं तो उसके बाद कोई अनजान व्यक्ति आपके profile की कोई भी जानकारी को पता नहीं कर सकता

और हां आप इसे जब चाहे lock तथा unlock कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी अन्य application को download नहीं करना होगा।

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि facebook profile को lock कैसे करें?

Lock करने का तरीका

इसके लिए नीचे दी गई इस steps को फॉलो करें

Step 1:- 

सबसे पहले facebook app को open करके अपने profile के option पर click करें।

Step 2:-

अब यहां आपको blue colour का एक botton मिलेगा जिसमे लिखा होगा add to story उसकी बगल में 3 – dot होगा उस पर click करें।

Step 3:-

यहां आपको lock profile का option मिलेगा जिसे दबा दे, next page पर फिर से नीचे lock your profile दिखेगा जिसे दबाने के बाद आपका profile lock हो जाएगा।

Unlock करने का तरीका

Unlock करने के लिए same तरीके का use करें जिस तरीके को आपने profile lock करते वक्त use किया था।

3 – dot पर जाएं next page में unlock profile मिलेगा उस पर click करें तथा conform करने के बाद unlock कर ले ।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपके सवाल का जवाब दे दिया कि Facebook me lock kaise lagaye, आशा करता हूं आप समझ गए होंगे।

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment