Whatsapp par Blue Tick kaise hataye?

Whatsapp par blue tick kaise hataye?

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,

आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Whatsapp par Blue Tick kaise hataye? 

यह जानना उन सभी users के लिए आवश्यक है जो एक whatsapp users हैं और इस तरीके की मदद से अपने whatsapp में लगे bluetick को हटाना चाहते हैं ।

Whatsapp me blue tick kaise remove kare ?
Whatsapp par blue tick kaise hataye?

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें अपने whatsapp के blue tick को हटाना आना चाहिए ताकि सही समय आने पर हम उस तरीके का यूज करके अपने  whatsapp में आए blue tick को हटा सके ।

तो चलिए हम जान लेते हैं कि Whatsapp par Blue Tick kaise hataye? 

blue tick kya hota hai ? :-

जैसे facebook messenger में blue tick होता है उसी तरह  whatsapp में भी blue tick होता है,

यह एक whatsapp की feature है जो की सभी whatsapp में  मिलती है इस feature की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि जिस व्यक्ति को आपने messages भेजा है उसने उस message को  पढा  है या फिर नहीं ।

जब कभी आप किसी व्यक्ति को whatsapp message भेजते हैं तो मैसेज सेंड करते ही एक Tick लग जाता है

जिससे यह पता चलता है कि जो मैसेज आपने भेजा है वह उस व्यक्ति को भेजा जा चुका है

लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि वह मैसेज उस व्यक्ति के पास पहुंच गया, उस टिक में एक और टिक (double tick)  लगने के बाद यह पता चलता है कि जो मैसेज हमने उस व्यक्ति को भेजा वह उस व्यक्ति के पास पहुंच चुका है ।

वहीं अगर हम Blue tick की बात करें तो वह डबल टीक लगने के बाद वही डबल ब्लूटिक में परिवर्तित हो जाता है

ऐसा तब होता है जब वह व्यक्ति आपके भेजे हुए मैसेज को पढ़ लेता है ।

आज हम इसी ब्लू टिक को हटाने के तरीके को जानेंगे तथा इसके फायदों के बारे में भी जानेंगे ।

इसे भी पढें :- 

Bina kisi Application ke whatsapp call record kaise kare? 

Whatsapp ki deleted Chat recover kaise kare? 

How to Create a telegram channel? 

 kyu hatana chahte hai hum blue tick ko? :-

कुछ लोगों को यह feature काफी पसंद होता है तथा वह इस को अपनाना चाहते हैं ,वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करते तथा वह इस को हटाना चाहते हैं

ताकि कोई भी व्यक्ति यह नहीं जान पाए कि उसका भेजा गया मैसेज पढ़ा गया या फिर नही

तो चलिए अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि Whatsapp par Blue Tick kaise hataye

whatsapp ki blue tick hatane ke tareeke :-

इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है

Step 1:-

सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इस नए फीचर्स वाले व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना होगा।

Whatsapp name – Fouad Whatsapp

Note:-   नए व्हाट्सएप को डाउनलोड करने से पहले पुराने वाले व्हाट्सएप का बैकअप लेकर उसे अवश्य uninstall कर ले ।

Step 2:-

अब आपको नए व्हाट्सएप में अपना नंबर डालकर रजिस्टर करना है ,सबकुछ करने के बाद व्हाट्सएप के होम पेज पर आ जाए

अब आप  उस चैट पर क्लिक करें जिसके चैट से आप Blue tick को हटाना चाहते हैं , ब्लू टिक शो नहीं करना चाहते हैं ।

Step 3:-

अब आपको सबसे ऊपर उसके नाम पर क्लिक करना है क्लिक करते ही काफी सारे ऑप्शन आ जाएगी जिसमें सबसे ऊपर Custom privacy का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।

Whatsapp par blue tick kaise hataye?

क्लिक करने के बाद hide blue tick को tick करके ओके पर क्लिक कर दें ।

Whatsapp me blue tick kaise hatate hai?

इतना करते ही उस चैट पर तबतक ब्लू टिक शो नहीं होगा जबतक आप उसे ऑफ न कर देते हैं ।

इस तरह आप एक-एक करके सभी चैट से ब्लू टिक को हटा सकते हैं ।

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment