Whatsapp me last seen kaise chupaye

Whatsapp ka last seen kaise chupaye ? 

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में ,

                   आज की इस post में हम और आप जानेंगे कि Whatsapp me last seen kaise chupaye

यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए काफी आवश्यक है जो कि एक whatsapp user है 

तथा साथ ही अपने Whatsapp account  की last seen hide करना चाहते हैं ।

Whatsapp ki last seen ko kaise hide kare
Whatsapp me last seen kaise chupaye

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें hide करना आना चाहिए ताकि सही समय आने पर उस तरीके का यूज करके अपने whatsapp me last seen chupa सकें ।

तो चलिए हम जान लेते हैं कि Whatsapp ka last seen kaise chupaye

Last seen kya hota hai? :- 

जिस तरह instagram में last seen होता है उसी तरह whatsapp मैं भी last seen होता है ।

यह एक whatsapp की feature होती है जिसकी मदद से आपके दोस्तों को या पता चलता रहता है कि

 आप कितने देर पहले तथा किस time में online हुए थे साथ ही यह भी  पता चलता है कि आप किस समय में offline हुए थे ।

यह एक ऐसी setting है जो कि सभी whatsapp में मिलती है तथा इसे आप OFF या ON कर सकते हैं 

यह आपकी मर्जी के ऊपर निर्भर करता है कि आप कब इसे ON करना चाहते हैं या फिर कब OFF करना चाहते हैं ।

कई व्यक्ति को यह setting काफी अच्छी लगती है तथा वह इसे on रखकर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं 

परंतु कुछ यूजर को यह सेटिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं होता परिणाम स्वरूप व इस फीचर को बंद करना चाहते हैं

 ताकि कोई भी व्यक्ति उसके online  status को ना देख सके ।

लोग क्यों इस feature को बंद करना चाहते हैं ? :- 

Whatsapp की last seen को hide करने की मुख्य एक ही कारण है कई बार हम अपने whatsapp कारण रात दिन हम whatsapp पर online होकर बात करते हैं 

जो कि हमारे दोस्तों, रिश्तेदारों तथा घर के सदस्य को पता चल जाता है ।

जिसके फलस्वरूप हमें डांट भी सुनना पड़ जाता है ,इससे बचने के लिए हम तरह तरह की पोस्ट को पढ़ते हैं 

कई प्रकार के वीडियोस को देखते हैं ताकि हम उस सेटिंग को बंद कर दें ।

जिसके बाद कोई भी हमारी Last seen / Online status को ना देख पाए 

तथा हम कब ऑनलाइन होते हैं इसकी जानकारी किसी को ना चल सके और हम whatsap पर बात कर सके ।

तो चलिए अब हम सबसे आसान तरीकों में आपको बताते हैं कि how to hide whatsapp last seen online status 

इसे भी पढें :- 

 Bina kisi Application ke whatsapp call record kaise kare? 

 Whatsapp ki deleted Chat recover kaise kare? 

 How to Create a telegram channel? 

how to hide last seen on whatsapp :- 

इसके लिए आपको बताए गए steps को फॉलो करना है जो कि निम्न है :-

Step 1:-  

सबसे पहले आपको अपने Whatsapp को open करके home page पर आ जाना है

अब आपको ऊपर right side में 3- dot दिखेगा उस पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करना है ।

Step 2:-  

अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन से आएंगे जिसमें से आपको अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

 नेक्स्ट पेज पर आपको प्राइवेसी का एक ऑप्शन ऊपर में नजर आएगा उस पर क्लिक करना है ।

Step 3:-  

यहां आपको सबसे ऊपर लास्ट सीन का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करके Nobody को सेलेक्ट कर लेना है ।

तथा ऐसा करते ही आपका लास्ट सीन हाइड हो जाएगा, अब कोई भी व्यक्ति आपका लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएगा ।

Last seen hide करने के नुकसान :-

Whatsapp मे लास्ट सीन हाइड करने से आपको कुछ नुकसान भी है,

लास्ट सीन को हाइड करने के बाद आप खुद भी किसी के लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेटस को नहीं देख सकेंगे ।

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment