Remove contact number from facebook | How to remove contact number from your facebook account

 How to remove contact number from facebook account 

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, 

                     आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि How to remove contact number from your facebook account

यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए काफी आवश्यक है जो कि फेसबुक यूज़ करते हैं और साथ ही अपने फेसबुक अकाउंट को सिक्योर करना चाहते हैं तथा अपने अकाउंट से नंबर को रिमूव करना चाहते हैं |

Remove contact number from facebook
Remove contact number from facebook 

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें रिमूव करना आना चाहिए ताकि सही समय आने पर हम उस तरीके का यूज कर सके |

तो चलिए हम बारी बारी से जान लेते हैं कि how to remove contact number from your facebook account

How to remove contact number from your facebook account :-

फेसबुक से अपने कांटेक्ट नंबर को हटाना काफी आसान है बस आपको नीचे दी गई कुछ आसान से स्टेप्स को दिए गए तरीके से फॉलो करना है और इसके बाद आपका काम कंप्लीट हो जाएगा |

Why should we remove our contact number from our facebook account :-

यह जानने से पहले की How to remove contact number from your facebook account यह जानना काफी जरूरी है कि Why should we remove contact number from our facebook account, साथ ही यह भी बताऊंगा कि इसके हमें क्या फायदे मिलने वाले हैं |

Answer – 

अपने फेसबुक अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए आवश्यक होती है कि हम अपने फेसबुक अकाउंट में फोन नंबर को लिंक करके रखें जिससे अगर कोई भी हमारे अकाउंट को लॉगिन करने की कोशिश करें तो उसका OTP और साथ ही उसका अलर्ट नोटिफिकेशन हमारे फोन नंबर पर आ जाएं |

लेकिन इसी क्रम में इसके दुष्परिणाम भी हैं वह भी मैं आपको बताने जा रहा हूं वह यह है कि अगर हम अपने फोन नंबर को अपने फेसबुक अकाउंट में लिंक करके रखते हैं तो वह फोन नंबर हमारे अकाउंट के प्रोफाइल में show हो सकता है जिसकी वजह से हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है |

क्योंकि अगर कोई हमारी प्रोफाइल पर विजिट करेगा और वह नंबर वहां होता है तो व्यक्ति चाहे तो उस नंबर का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है | वह व्यक्ति हमें कॉल भी कर सकता है इसीलिए हम में से काफी लोग अपने अकाउंट से कांटेक्ट नंबर को रिमूव करना चाहते हैं या फिर हाइड करना चाहते हैं |

How to remove contact number from your facebook account :-

इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें

Step :1

सबसे पहले हमें अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करके ओपन करना है और साथ ही सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step :2

यहां आपको “पर्सनल सेटिंग” नाम की एक सेटिंग दिखेगी जिस पर आपको क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर चले जाना है |

यहां को 5 ऑप्शन मिलेगा जिसमें से आपको कॉन्टैक्ट इन्फो पर क्लिक कर देना है |

Step :3

यहां पर आपको आपका add किया हुआ फोन नंबर और ईमेल आईडी दिखेगा तो आपको फोन नंबर पर क्लिक करना है |

यहां नेक्स्ट पेज पर आपको नीचे red colour का रिमूव करने का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप उस नंबर को अपने फेसबुक आईडी से रिमूव कर सकते हैं |

Note :-

आप चाहे तो उसे बिना रिमूव करें भी हाइड कर सकते हैं क्योंकि रिमूव के ऑप्शन से ऊपर एक ऑप्शन “प्राइवेसी” का भी मिलता है जहां से आप “only me” करके हाइड कर सकते हैं | ऐसा करने के बाद कोई भी उस नंबर को देख नहीं पायेगा और आपका फेसबुक अकाउंट भी सिक्योर रहेगा |

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment