How to get best and cheap hosting for your blog / website @59

How to get best and cheap hosting for your blog / website 

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉक में, 

                     आज हम और आप जानेंगे कि How to get best and chep hosting for your blog / website यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए काफी आवश्यक है जो कि एक ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक हैं तथा अपने ब्लॉग या वेबसाइट को wordpress पर बनाना चाहते हैं |

How to get best and cheap hosting for your blog / website @59
get best and cheap hosting for your blog / website

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हम यह पता होना चाहिए ताकि सही समय आने पर हम अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए एक सस्ता और अच्छा सा hosting ले सके जिससे हमारी वेबसाइट काफी फास्ट लोड हो तथा गूगल सर्च में आगे लगे |

तो चलिए हम बारी बारी से जान लेते हैं वह सारे तरीके उसके बाद हम अपने लिए सबसे बेस्ट hosting खरीद सकें |

How to get best and cheap hosting for your blog / website :-

अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बेस्ट होस्टिंग लेना काफी आसान है बस आपको कुछ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और उसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए एक सस्ता और अच्छा सा होस्टिंग चुन सकेंगे |

Why we should to purchase a best hosting for our website :-

हमे अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक बेस्ट होस्टिंग की आवश्यकता हमेशा रहती हैं ताकि जब हम wordpress पर शिफ्ट करें तो हम अपनी वेबसाइट को एक बेस्ट होस्टिंग दे सके, जिससे हमारी वेबसाइट अच्छे से लोड हो सके बता धीरे-धीरे वह गूगल सर्च में आने लगे |

जब हम अपने ब्लॉग को ब्लॉगर पर क्रिएट करते हैं तो उस समय हमें hosting की आवश्यकता नहीं होती है 

क्योंकि ब्लॉगर पर हमारे वेबसाइट के लिए फ्री होस्टिंग प्रोवाइडर होती हैं जो कि हमारे वेबसाइट को अच्छे से host करती है | उसमें बस हमें एक अच्छे से Domain लेना पड़ता है उसके बाद हम अपनी वेबसाइट को स्टार्ट कर सकते हैं |

परंतु जब हमारे वेबसाइट पर काफी पोस्ट हो जाते हैं और हमारा ब्लॉग या वेबसाइट एक heavy ब्लॉग बन जाता है तो उस समय हमें आवश्यकता होती है अपने ब्लॉग को ब्लॉगर से wordpress पर शिफ्ट करने की 

 क्योंकि ब्लॉगर पर उस समय हमारा ब्लॉग रहेगा तो ज्यादा कांटेक्ट होने की वजह से हमारे ब्लॉग slow लोड होगा तथा जिसके कारण हमारे ब्लॉक की रैंकिंग घटेगी |

इस वजह से हमें आवश्यकता होती है अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर शिफ्ट करने की और जैसे ही हम wordpress पर आते हैं तो हमें आवश्यकता होती है अच्छे होस्टिंग की जिससे हमारी वेबसाइट फास्ट लोड हो और यूजर को प्रॉब्लम ना हो |

Hosting के साथ हमें जरूरत होती है एक और चीज की वह है SSL Certificate जिससे हमारे वेबसाइट के url में https लग जाए और उसकी सारी डाटा सिक्योर रहे |

तो आज मैं जो आपको होस्टिंग provide कराने वाला हूं वह आपको hosting साथ ही फ्री में SSL Certificate और एक domain प्रोवाइड करता है |

तो चलिए जान लेते हैं उस hosting प्रोवाइडर के बारे में और साथ ही जानेंगे कि How to get best and cheap hosting for your blog

How to get best and cheap hosting for your blog / website :-

अब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कौन सा वह होस्टिंग प्रोवाइडर है जो आपको कम price में 1 साल के लिए होस्टिंग साथ में SSL Certificate तथा एक new domain फ्री में देगा |

उस hosting प्रोवाइडर का नाम “Hostinger” है | यह आपको यह सब कुछ बिल्कुल कम प्राइस में दे देगा इस कोंबो पैक का प्राइस 3000 के आसपास पड़ता है |

Hostinger :-

 इसमें आपको तीन तरह का प्लान मिलेगा

1. Single web hosting. 

2. Premium web hosting. 

3. Business web hosting. 

1. Single web hosting :-

यह आपको 59 /month पड़ेगा तथा अगर आप 1 साल के लिए लेना चाहेंगे तो इसका price आपको लगभग 700 के करीब पड़ेगा |

इसमें आपको बहुत सारी फीचर्स मिलती हैं जो कि निम्नलिखित हैं

* 1 website host

* 1 email

* Free SSL certificate 

* 1,00,000 monthly visitors

* DNS management

2. Premium web hosting :-

यह आपको 119 /month पड़ेगा तथा अगर आप इसे 1 साल के लिए लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3000 के आसपास pay करना पड़ेगा |

इसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिलती है जिसमें से कुछ निम्नलिखित हैं

* 100 websites host

* 100 email Accounts 

* Free SSL certificate 

* Unlimited monthly visitors

* DNS management

* Free domain (. Com,. In,. Net, etc) 

3. Business web hosting :-

यह आपको 219 /month पड़ेगा और अगर आप इसे 1 साल के लिए लेना चाहेंगे तो इसका प्राइस लगभग 5000 पड़ेगा |

 इसमें आपको काफी सारी फीचर्स मिलती है जिसमें से कुछ निम्नलिखित हैं

* 100 website host

* 100 emais

* Free SSL certificate 

* Unlimited monthly visitors

* DNS management 

* Free Domain

* WordPress Acceleration

* Daily backup, etc. 

आप चाहे तो इन तीनों में से किसी को भी purchase कर सकते हैं अपने प्राइस और यूज के हिसाब से |

यह आप इसकी official वेबसाइट “www.hostinger.in” पर जाकर purchase कर सकते हैं | 

                      

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment