Create a complete Whatsapp account || How to create a Professional Whatsapp Account

How to create Professional Whatsapp Account 

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक में, 

                       आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि How to create a Professional Whatsapp Account

यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि किसी ना किसी सोशल अकाउंट को यूज करते हैं तथा साथ ही अपने लिए एक व्हाट्सएप अकाउंट को क्रिएट करना चाहते हैं |

Create a complete Whatsapp account
Create a complete Whatsapp account

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें यह पता होना चाहिए कि How to create a Professional Whatsapp Account ताकि सही समय आने पर हम इस तरीके का यूज करके अपने लिए एक प्रोफेशनल व्हाट्सएप अकाउंट क्रिएट कर सकें |

तो चलिए हम जान लेते हैं कि How to create a Whatsapp Account

How to create Professional Whatsapp Account :-

किसी भी नंबर के लिए एक व्हाट्सएप अकाउंट बनाना काफी आसान है बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से एक-एक करके फॉलो करना है तथा ऐसा करने के बाद आपके लिए आपका व्हाट्सएप अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा |

Why should we create a professional whatsapp Account :-

यह जानने से पहले कि How to create a Professional Whatsapp Account, यह  जानना आवश्यक है कि Why should we create a professional whatsapp Account

क्योंकि किसी भी काम को करने से पहले हमें यह अवश्य पता होना चाहिए कि यह जो काम हम करने जा रहे हैं उसे करने की क्यो आवश्यकता है तथा साथ ही यह भी पता होना चाहिए कि इस काम को करने से हमें क्या फायदा होने वाला है तभी हम उस काम को सफलतापूर्वक कर पाएंगे |

तो चलिए पहले हम यही जान लेते हैं कि Why should we create a professional whatsapp Account

Answer :-

हम व्हाट्सएप पर अपना खुद का अकाउंट क्रिएट करने का कारण बिल्कुल सीधा सा है अगर कोई हम कोई और सोशल साइट पर ऑलरेडी अपना अकाउंट बना चुके हैं तो हम व्हाट्सएप को मिस बिल्कुल नहीं करना चाहेंगे

क्योंकि व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लगभग हर व्यक्ति एक्टिव होता है | अभी के समय में लगभग हर व्यक्ति कम-से-कम एक व्हाट्सएप तो चलाते ही है |

यह ऐसा प्लेटफार्म है जहां केवल हम अपने करीबी, रिश्तेदार, दोस्तों से बात कर सकते हैं इसमें हम ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल, लाइव चैट, इत्यादि कर सकते हैं |

How to create a complete Whatsapp Account :-

इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करते रहना है

Step :1

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर लेना है फिर आपको उसे ओपन करना है उसके बाद आपके सामने वेलकम पेज आ जाएगा जहां आप “agree & continue” के बटन पर क्लिक कर दे |

Step :2

नेक्स्ट पेज में आपको कुछ permission मांगेंगे जिसे आपको allow कर देना है अब आपसे आपका नंबर मांगेगा जहां आपको आपका नंबर टाइप करना है जिस पर आप अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं |

Step :3

अब आपके पास उस नंबर पर 6 डिजिट कोड जाएगा जिसे कॉपी करके नेक्स्ट पेज पर टाइप कर देना है | टाइप करते ही आपके सामने न्यू पेज आएगा जहां आपसे आपका नेम तथा बाकी सारी डिटेल्स पूछा जाएगा उसे fill करने के बाद आपको आपका प्रोफाइल पिक्चर ऐड करना तथा नेक्स्ट कर देना है |

Step :4

अब आप व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर आ जाओगे जहां आप अपने प्रोफाइल को सेटअप करेंगे उसके बाद अपने दोस्तों से लाइव चैट, कॉल, पिक्चर्स एंड वीडियोज इत्यादि सुविधा का आनंद ले सकेंगे |

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment