How to link website with your instagram account in hindi || 2020

 how to link website to your instagram account

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,
                               आज हम और आप जानेंगे कि  How to link website with your instagram account

यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि इंस्टाग्राम यूजर हैं और साथ ही अपने वेबसाइट और इंस्टाग्राम आईडी दोनों को ग्रो करना चाहते हैं |

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें लिंक करना आना चाहिए ताकि सही समय आने पर हम उस तरीके का यूज कर सकें |

तो चलिए हम बारी-बारी से जान लेते हैं वह सारे तरीके जिसके माध्यम से हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी वेबसाइट को लिंक कर सकते हैं |

How to link website with your instagram account in hindi || 2020
How to link website with your instagram account 

Why should we link website with our instagram id :-

यह जानने से पहले की how to link website with your instagram account, यह जानना जरूरी है कि हमें अपने वेबसाइट को अपने इंस्टाग्राम से क्यूँ लिंक करना चाहिए, तो चलिए हम पहले यही जान लेते हैं |
Answer :-

हमें अपने वेबसाइट को अपने इंस्टाग्राम से लिंक कुछ विशेष कारणों से करना जरूरी है

जैसे कि मान लीजिए हमारे पास एक इंस्टाग्राम आईडी है जिससे काफी सारे Followers हैं और उस पर हम काफी पॉपुलर भी हैं तो अगर हम अपने इंस्टाग्राम आई डी का ट्रैफिक अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर भेजेंगे और हमारा ब्लॉग या वेबसाइट मोनेटाइज होगा जिस पर ऐड आ रहा रहा होगा तो उस टॉपिक पर हम income generate कर सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

क्योंकि हम सभी को पता है कि हमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे earn करना है तो उसके लिए हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक का आना काफी आवश्यक है |

What is website or a blog? :-

वेबसाइट और ब्लॉग उस प्लेटफार्म को कहा जाता है जिसके माध्यम से हम अपने जानकारी को दूसरे के साथ बांटते हैं

यह जानकारी लिखित रूप में होता है जिसमें लोग हमारे वेबसाइट या ब्लाग पर आ कर उस जानकारी को पढ़ते हैं और उस जानकारी का लाभ उठाते हैं साथ ही इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ भी बांटते हैं |

इस माध्यम से हम पैसे भी कमा सकते हैं अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ऐड को लगाकर, अगर कोई हमारी ब्लॉग या वेबसाइट विजिट करता है और उस पर चलने वाले ऐड को देखता है या फिर उस पर क्लिक करता है तो हमें यानी ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक को उसके पैसे मिलते हैं |

how to link website with your instagram account  :-

इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Step 1 :-
सबसे पहले हमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना है अब हमें अपने अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जो कि हमें नीचे राइट साइड में मिल जाएगा |

Step 2 :-
अब यहां हमें एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर हमें क्लिक करना है, क्लिक करने के साथ ही वहां हमारे अकाउंट की सारी डिटेल्स दिख जाएगी जिसे आप सही भी कर सकते हैं |
 यहां आपको “website” का एक ऑप्शन मिल जाएगा जिसके नीचे खाली बॉक्स मिलेगा जिसमें आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक लिख देना है |

Note :-
आप चाहे तो इसमें यूट्यूब चैनल का लिंक भी ऐड कर सकते हैं

Step 3 :-
लिखने के बाद ऊपर ग्रीन कलर का ट्रिक का sign मिलेगा जिस पर आप को क्लिक कर देना है जिसके साथ ही आपका ब्लॉग वेबसाइट आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट में लिंक हो जाएगा |

🙏🙏हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment