How to link social links in your instagram account in hindi || 2020

 How to link social links in your instagram account in hindi

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,
                   आज हम और आप जानेंगे कि How to link social links in your instagram account

 
 यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि इंस्टाग्राम यूजर हैं और वह इंस्टाग्राम में अपने सोशल लिंक को ऐड करना चाहते हैं

 कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें ऐड करने का तरीका पता होना चाहिए ताकि हम सही समय आने पर उसका इस्तेमाल कर पाए |

How to link social links in your instagram account in hindi || 2020
How to link social links in your instagram account


What is social links
:-

यह जानने से पहले की How to link social links in your instagram account account, यह जानना काफी आवश्यक है कि सोशल लिंक क्या है और इसे हमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में क्यों ऐड करना चाहिए?

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर सोशल लिंक होता क्या है?

Answer :-

सोशल लिंक उस लिंक को कहते हैं जिस लिंक की मदद से हम या फिर कोई व्यक्ति हमारे उस सोशल साइट पर पहुंच जाता है जिस पर हम उसे पहुंचाना चाहते हैं या फिर जिस पर हमने अपना अकाउंट बनाया होता है |

हम अगर किसी भी सोशल साइट पर अपना अकाउंट बनाते हैं उस साइट पर हमारा एक लिंक क्रिएट हो जाता है जिसके माध्यम से अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तो वह व्यक्ति सीधा हमारे इस अकाउंट पर पहुंच जाता है जिसकी वह लिंक बनी होती है |

अब हम जान लेते हैं कि हमें अपने सोशल लिंक को इंस्टाग्राम में ऐड क्यों करना चाहिए?

Answer :-
            यह इसलिए जरूरी होता है ताकि हमारे इंस्टाग्राम पर अलग-अलग जगह से लोग हमें फॉलो करते हैं और हमारे पोस्ट को लाइक करते हैं और अगर हमारे उस इंस्टाग्राम आईडी में सोशल लिंक रहेगा 

वह व्यक्ति जो हमारे इंस्टाग्राम को लाइक और फॉलो करते हैं वह हमारे दूसरे सोशल लिंक पर क्लिक करके हमारे दूसरे सोशल अकाउंट पर भी पहुच सकते हैं और हमारे कुछ अकाउंट पर भी फॉलो और लाइक कर सकते हैं |

How to link social links in your instagram account :-

इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Step 1:-
सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना है जिसमें आप अपना सोशल लिंक को ऐड करना चाहते हैं 

उसके बाद आपको नीचे अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर “एडिट प्रोफाइल” पर क्लिक करना है |

Step 2:-
अब आपको आपके अकाउंट को एडिट करने का ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप अपने आईडी की सारी चीजें को चेंज कर सकते हैं

वहां आपको काफी सारी ऑप्शन मिल जाएगी जिसमें से एक ऑप्शन होगा “website” का उस पर क्लिक करना है 

वहां आपको अपने उस सोशल साइट का लिंक टाइप कर देना है जिसे आप ऐड करना चाहते हैं

उसे आपको www. अपने सोशल साइट नेम. com/ अपना यूजरनेम डाल देना है |

सब कुछ डालने के बाद आपको ऊपर Tick का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है |

अब आप देखोगे कि आपके Bio के नीचे आपका वह लिंक show होगा जो आपने ऐड किया है, अब अगर कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा तो वह आपके उस सोशल साइट पर विजिट कर जाएगा |

इतना सब कुछ करने के बाद आपका सोशल लिंक आपके इंस्टाग्राम अकाउंट ऐड हो जाएगा |

🙏🙏हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment