How to link contact number in instagram account in hindi || 2020

 How to link contact number in instagram account in hindi

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,
                          आज हम और आप जानेंगे कि How to link contact number in instagram account
यह जाना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि इंस्टाग्राम यूज करते हैं और साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सिक्योर करना चाहते हैं |

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें ऐड करना आना चाहिए ताकि समय आने पर हम उस तरीके का यूज कर सके |

तो चलिए हम बारी-बारी से जान लेते हैं वह सारे तरीके जिसके माध्यम से हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने फोन नंबर को लिंक कर सके |

How to link contact number in instagram account in hindi || 2020
How to link contact number in instagram account 

How to link contact number in instagram account in hindi :-

इंस्टाग्राम अकाउंट में अपना फोन नंबर लिंक करना काफी आसान है, इसके लिए हमें नीचे दी गई स्टेप्स का एक-एक करके फॉलो करना है, इतना सब कुछ करने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में आपका फोन नंबर आसानी से लिंक हो जाएगा |

Why should we link contact number in our instagram account :-

यह जानने से पहले की How to link contact number in instagram account, यह जानना आवश्यक है कि हमें अपने फोन नंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में क्यों link करना चाहिए,

तो चलिए जान लेते हैं कि why should we link contact number in our instagram account?
Answer :-
यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट हम सभी के लिए बहुत ही खास तथा काफी आवश्यक भी होता है और साथ ही हम यह चाहते रहते हैं कि हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को कोई हैक ना कर ले या फिर कोई दूसरा व्यक्ति उसे यूज करके हमारी सारी जानकारियां जो कि उस अकाउंट में है पढ या फिर जान ना ले |

इस वजह से हमें अपने इंस्टाग्राम को सेफ रखने की आवश्यकता रहती है जिसके लिए हमें जितनी ज्यादा हो सके अपनी डिटेल्स को उसमे ऐड करके रखना होता है ताकि हमारा अकाउंट पूरी तरह से मजबूत रहें और कोई दूसरा व्यक्ति बिना हमारी इजाजत के उसका उपयोग ना कर पाए |

How to link contact number in instagram account in hindi :-

इसके लिए आपको नीचे दी गई सारी स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करनी है

Step 1:-
सबसे पहले हमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना है उसके बाद अपने राइट साइड में नीचे अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है |

Step 2:-
अब हमें वहां “एडिट प्रोफाइल” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है  | वहां आपको काफी सारा ऑप्शन मिलेगा जिससे आपको “प्रोफाइल इंफॉर्मेशन” का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसमें आपको “फोन नंबर” के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Note :-
अगर आपके अकाउंट में प्रोफाइल इनफार्मेशन का ऑप्शन नहीं show हो रहा है तो आपको सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखेगा “पर्सनल इंफॉर्मेशन सेटिंग” उसपर आपको क्लिक कर देना है अब आपको फोन नंबर का ऑप्शन मिल जाएगा |

Step 3:-
यहां आपको अपने फोन नंबर को टाइप करना है और नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद ऊपर Tick का ऑप्शन है उस पर क्लिक कर देना है |

इतना सब कुछ करने के बाद आपका फोन नंबर लिंक हो जाएगा और साथ ही आपका अकाउंट सेफ एंड सिक्योर हो जाएगा |

🙏🙏हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment