How to block or unblock someone on Telegram in hindi

How to block or unblock someone on Telegram in hindi

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,
           आज हम और आप जानेंगे कि How to block or unblock someone on Telegram|

यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि एक टेलीग्राम यूजर है और वह किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें ब्लॉक करने का तरीका पता होना चाहिए ताकि सही समय आने पर हम उसका सही इस्तेमाल कर पाए

How to block or unblock someone on Telegram in hindi
How to block or unblock someone on Telegram in hindi

What is telegram? :-

 यह जानने से पहले की How to block or unblock someone on Telegram, यह जानना आवश्यक है कि आखिर टेलीग्राम होता क्या है?

Answer:-

टेलीग्राम एक सोशल वेबसाइट है जिसके माध्यम से हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबी लोगों से संपर्क बनाए रख सकते हैं इस सोशल वेबसाइट के माध्यम से हम किसी से भी लाइव चैट, कॉल तथा वीडियो कॉल कर सकते हैं और उनकी हर एक एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं |

How to use telegram :-

टेलीग्राम का यूज काफी आसान है हम इसे बड़े आराम से यूज कर सकते हैं

इसको यूज़ करने के निम्नलिखित तरीके हैं जिससे अगर हम अपनाते हैं तो बहुत आराम से इस एप्लीकेशन को चला सकते हैं :-

1.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से हमें टेलीग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होता है उसके बाद उस एप्लीकेशन को ओपन करके उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है

ऐसा हमें केवल एक बार ही करना होता है जब हम पहली बार उस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं

2.
अब जब हम सब कुछ कर लेते हैं तो उसमें हम अपना प्रोफाइल पिक्चर, यूजर नेम, बायो सब कुछ ऐड कर सकते हैं ताकि हमारा अकाउंट एक प्रोफेशनल अकाउंट की तरह लगे

3.
यह सब कुछ कंप्लीट करते ही हमारा अकाउंट बिल्कुल तैयार हो जाता है अब हम उसका यूज़ करके अपने दोस्तों से बातें कर सकते हैं |

how to block someone on telegram :-

अब हम आपको बताते हैं कि टेलीग्राम में किसी व्यक्ति को हम किस तरह से ब्लॉक कर सकते हैं, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं

Step 1:-
सबसे पहले टेलीग्राम एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है उसके बाद उस व्यक्ति के अकाउंट पर क्लिक करना है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं

Step 2:-
अब आपके सामने उस व्यक्ति का चैट ओपन हो जाएगा जो कि आप दोनों के बीच हुई होगी अब आप को सबसे ऊपर उस व्यक्ति का नाम और उसका प्रोफाइल पिक्चर दिखेगा जहां पर ऑनलाइन एक्टिविटी शो होती है उस पर आपको क्लिक करना है

Step 3:-
अब आपके सामने नेक्स्ट पेज आएगा वहां आपको बहुत सारा ऑप्शन शो होगा सबसे ऊपर में राइट साइड में आपको 3dot दिखेगा उस पर क्लिक करना है

वहां भी आपको कई ऑप्शंस दिखेगी उसमें एक ऑप्शन दिखेगा “ब्लॉक यूजर” उस पर क्लिक कर देना है

फिर से आपसे कंफर्मेशन मैसेज दिखेगा जहां आपको रेड कलर का ऑप्शन दिखेगा “ब्लॉक यूजर” उस पर क्लिक कर देना है

इतना सब कुछ करने के बाद आप उस व्यक्ति को ब्लॉक कर पाएंगे अब वह आपको मैसेज नहीं कर पाएगा |

How to unblock someone on telegram :-

 अब जब हम जान गए हैं कि टेलीग्राम में किसी को किस तरह से ब्लॉक किया जाता है तो अब हम यह भी जान लेते हैं कि How to unblock someone on telegram

ताकि हम जब चाहे अपने उस ब्लॉक किए हुए यूजर को दोबारा अनब्लॉक कर पाए

इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करनी है :-

Step 1:-
इसके लिए हमें दोबारा से उस व्यक्ति के अकाउंट पर क्लिक करना है और उस पेज पर जाना है जहां पर हमारी चैट शो होती है

वहां हमें उसके नेम और डीपी सबसे ऊपर नजर आएगी उस पर क्लिक करना है

Step 2:-
यह सब कुछ करने के बाद हम उसी पेज पर आ जाएंगे जहां से हमने उस व्यक्ति को ब्लॉक किया था

अब हमें वहां सबसे नीचे अनब्लॉक का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करके हम उसे आसानी से अनब्लॉक कर पाएंगे |

NOTE:- आप चाहे तो जहां पर चैट करते हैं वहां से भी उस व्यक्ति को अनब्लॉक कर सकते हैं आपके एक ग्रीन कलर में नीचे अनब्लॉक का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करके आप उस व्यक्ति को one क्लिक में अनब्लॉक कर पाएंगे |

🙏🙏हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment