Instagram ID Login करने का तरीका 

इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के लिए कुछ माध्यमों की आवश्यकता होती है जिसकी मदद से किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को खोला जा सकता है।

पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के लिए आपको दो चीजों की खास आवश्यकता होती है:- 

1.) उस इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम   2.) उस इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड

अगर पासवर्ड याद नहीं हो तों  ?

अगर आपके पास उस आईडी का पासवर्ड नहीं है जिसकी वजह से आप login नहीं कर पा रहे  हैं तो उसका भी रास्ता उपलब्ध है |

पासवर्ड Reset करने के लिए

आपके पास उस आईडी की लिंक ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर होनी चाहिए,जिसकी मदद से आप नया पासवर्ड सेट करके लॉगिन कर सकते हैं।

आखिरी तरीका 

एक और तरीका होता है किसी पुराने इंस्टाग्राम आईडी को आसानी से लॉगिन करने का वह है "फेसबुक"

फेसबुक से सीधा login

फेसबुक के जरिए बिना यूजर नेम तथा पासवर्ड के 1 क्लिक में आप अपने पुराने आईडी में लॉगिन हो सकते हैं।

सीधा Username से Login

अगर आपके पास केवल Username है, तो केवल यूसर्नेम से भी आप अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट मे लॉगिन कर सकते है |

केवल Username से पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने का तरीका यहाँ से पढ़ें 

Read More