(500+ ई की मात्रा वाले शब्द) Badi ee ki Matra wale Shabd

ई की मात्रा वाले शब्द :- स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि badi ee ki matra wale shabd कौन-कौन से हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं badi ee ki matra wale shabd के बारे में तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि badi ee ki matra wale shabd कैसे पहचाने साथ ही इसके बारे में काफी सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे, जैसे :- ई की मात्रा वाले शब्द का पहचान, 2 अक्षर के ई मात्रा वाले शब्द, 3 अक्षर के ई की मात्रा वाले शब्द, 4 अक्षर के ई मात्रा वाले शब्द, ई की मात्रा वाले वाक्य, ई मात्रा वाले शब्द चित्र सहित, ई की मात्रा वाले शब्द PDF, ई की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप ई की मात्रा वाले शब्द को पहचानने लगेंगे तथा आपके मन से ई की मात्रा के शब्द से जुड़े सारे प्रश्न दूर हो जाएंगे।

ई की मात्रा वाले शब्द का निर्माण | Badi ee ki Matra

badi ee ki matra wale shabd
badi ee ki matra wale shabd

पिछले कुछ पोस्ट में हमने आपको बिना मात्रा, आ की मात्रा तथा इ की मात्रा वाले शब्दों का निर्माण प्रक्रिया एवं पहचानने की विधि के बारे में बताया, आज हम आपको ई यानी बड़ी ई की मात्रा वाले शब्दों के निर्माण की विधि को बताते हैं।

ई की मात्रा वाले शब्दों का निर्माण एक या एक से अधिक ई की मात्रा वाले अक्षरों के सहयोग से होता है। जब दो शब्द मिलते हैं जिसमें से एक ई की मात्रा वाले होते हैं तो उससे ई की मात्रा के शब्द का निर्माण होता है। जैसे :-

ऊपर जो आपके सामने उदाहरण प्रस्तुत किए गए हैं उन सभी में ई की मात्रा या उच्चारण मौजूद है इस वजह से यह सभी ई की मात्रा वाले शब्द है। इसी प्रकार आप किसी भी शब्द में ई की मात्रा लगाकर उसे ई की मात्रा के शब्द बना सकते हैं। अगर आप किसी भी अक्षर में ई की मात्रा को लगा देंगे तो उसमें ई का उच्चारण होगा और इस कारण वह ई की मात्रा वाले अक्षर में बदल जाएंगे। जैसे :-

और इन ई की मात्रा वाले अक्षर से अगर आप कोई शब्द बनाएंगे तो वह ई की मात्रा के शब्द होंगे।

Badi ee ki Matra wale Shabd hindi mein

badi ee ki matra wale shabd

2 अक्षर के ई की मात्रा वाले शब्द | Badi ee ki Matra ke Shabd

जैसा कि मैंने आपको बताया कि ई की मात्रा वाले शब्द को कैसे बनाया जाता है तथा इसकी पहचान कैसे की जाती है बिल्कुल उसी प्रकार आप दो अक्षर की ई की मात्रा के शब्द का निर्माण कर सकते हैं। इस शब्द को बनाने के लिए आपको दो अक्षरों को आपस में जोड़ना होगा जिसमें से कम से कम एक ई की मात्रा वाले अक्षर होने चाहिए। तब जाकर वह शब्द दो अक्षर वाले ई की मात्रा के शब्द कहलाएंगे। उदाहरण के तौर पर आपके सामने कुछ शब्द रखते हैं ताकि आपको बेहतर तरीके से समझाया जा सके :-

खादीचाबीकाली
मूलीहीराबीज
पुड़ीडोलीताली
नींबूसीमानीम
पीड़ानीरहिंदी
पत्नीझीलमोती
तीरशीशावीणा
नदीचीनचील
मीरागोलीपति
दरीघड़ीभीम
मोटीशादीगली
टीकाशीलासीख
त्यागीटाईजल्दी
बालीनीलचीज
बीड़ीस्त्रीपीछे
चाँदीपीरगीता
काईमीनावीर
चर्बीघड़ीकई
भोगीबद्धीगीत
कैदीकीलठंडी
मम्मीढोंगीकभी
मोचीसदीसूची
टंकीछीनपीड़ा
जीभसुखीकैची
चीरछठीकीड़ा
टीलाथाईआंधी
सादीथीमयोगी
चांदीघोड़ीनीति
अभीधोबीठीक
चीजखालीअच्छी
होलीबीबीदही
नाईंखांसीसर्दी
नईमस्तीभीड़
भीखफीसभेदी
बिंदीछड़ीजीरा
लीलाजीतबिन्दी
धीमीज्ञानीरोगी
लोभीपीरारीढ़
घोड़ीजीपगन्दी
दीक्षापतीकैसी
मंत्रीटीवीभिंडी
ताईनीचखुशी
लक्ष्मीजीनाटीम
धीरेकीड़ामीका
फीलपार्टीचाभी
फलीतुर्कीपानी
नीचापृथ्वीरीति
डीजेढीलारानी
ठगीढीलीथकी
मिट्टीधोतीडीपी
चोटीपीनाबेटी
देवीकलीपक्षी
सिटीरोटीपरी
सहीदिल्लीपुत्री
मीठाभाभीसाड़ी
सीतानीलाझींगा
हाथीतीसराखी
चलीजीवदादी
काकीछोटीशीर्ष
मालीछड़ीपीला
थालीतीनपीली
साथीनानीनीली
भारीडालीखीरा
दुखीबलीमामी
चीनीचाचीबड़ी

3 अक्षर के ई की मात्रा वाले शब्द | Badi ee ki Matra Shabd

गीदड़दीपिकादीवाना
कीगलदीक्षितरंगीन
खीलाड़ीकीमतीनीलम
फ़ारसीखलीफामीडिया
कीजिएसीरीजशीतल
समीरशीर्षकसीजन
धमकीकीमतगरीब
लीगललीजिएनीतीश
नीलामीकीवर्डलड़की
पुरानीमहीनाखींचना
खिलाड़ीभिकारीनकली
भीषणफीचर्सबकरी
मकड़ीजरीबजमीर
भिखारीरजनीईंधन
छीननाभीतरफीसदी
वीरतालोमड़ीतीसरे
बगीचाप्रतीकगरीबी
मशीनपपीताजीवन
जिंदगीमराठीपसीना
बीमारीआरतीरंजीत
लालचीदीपकजमीन
पहेलीशरीरविदेशी
बिजलीतितलीकम्पनी
लोमड़ीदीवारअसली
कमीजमछलीवीरान
फारशीकहानीहथेली
मुरलीताजगीअटैची
वजीरचरबीधरती
प्राचीनकरीबजलेबी
आदमीपनीरनौकरी
सादगीनारंगीनंदनी
परीक्षाखिड़कीअरबी
गुलाबीपीपललकड़ी
वीडियोकचोरीदीमक
सहेलीसंगीतसंदेही
तुलसीविलम्बीसंगीन

4 अक्षर के ई की मात्रा वाले शब्द

रजनीशसरकारीखींचकर
सीरियलहरमीतआसमानी
प्रदर्शनीअभिनेत्रीईटानगर
छीनकररंगहीनकर्मचारी
छीलकरकर्मचारीक्षीरसागर
बढ़ोतरीराजनीतिकतकलीफ़
दीपावलीअलमारीरणजीत
कंडीशनतकलीफ नमकीन
शाकाहारीबढ़ोतरीराजधानी
गिलहरीहीरोइनछिपकली
ठीकठाकजानकारीक्षीणता

ई की मात्रा वाले वाक्य

ऊपर मैंने आपको ई की मात्रा वाले अक्षर तथा शब्दों को बनाने एवं उसका पहचान करना बताया। मैंने आपके सामने काफी सारे उदाहरण भी रखें साथ ही ई की मात्रा वाले दो अक्षर, तीन अक्षर तथा चार अक्षर वाले शब्दों के काफी सारे उदाहरण भी प्रस्तुत किए।

इन सभी से आपको शब्दों का ज्ञान तो अच्छी तरह हो गया होगा, वाक्य में भी कुछ यही तरीका लागू होता है। हम सभी जानते हैं कि दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से एक वाक्य का निर्माण होता है बिल्कुल उसी प्रकार ई की मात्रा वाले वाक्य का भी निर्माण होता है।

अगर आप किसी वाक्य को बनाते समय कम से कम एक भी ई की मात्रा वाले शब्द का उपयोग करेंगे तो उससे बनने वाली वाक्य को ई की मात्रा वाले वाक्य कहेंगे। जैसे :-

“ईख मीठी नहीं थी”

यह एक वाक्य है क्योंकि इसमें तीन प्रमुख शब्दों को मिलाया गया है, पहला – ईख, दूसरा – मीठी तथा तीसरा – नहीं। इसमें ईख- ई की मात्रा वाले शब्द, मीठी – ई की मात्रा वाले शब्द तथा नहीं – ई की मात्रा वाले शब्द हैं।

इस वाक्य में इस्तेमाल किए गए तीनों शब्द ई की मात्रा वाले शब्द है इस वजह से यह ई की मात्रा वाले वाक्य कहलाएंगे।

“ईख खराब है”

इस वाक्य में दो प्रमुख शब्द का उपयोग किया गया है, पहला – ईख तथा दूसरा – खराब। इसमें ईख – ई की मात्रा वाले शब्द है तथा खराब – आ की मात्रा वाले शब्द है।

इस वाक्य में इस्तेमाल किए गए 2 शब्दों में से 1 शब्द ई की मात्रा वाले शब्द है इस कारण इसे ई की मात्रा वाले वाक्य कहेंगे।

इसी प्रकार आप ई की मात्रा वाले अनेकों वाक्य का निर्माण कर सकते हैं तथा ई की मात्रा वाले वाक्य को पहचान सकते हैं। आपको और अच्छी तरह समझने के लिए हम आपके सामने कुछ ई की मात्रा वाले वाक्य प्रस्तुत कर रहे हैं :-

वह कलम अच्छी है।
परीक्षा में सफल हो।
यह महल पुरानी है।
तुम छल से जीते।
यह बर्तन नई है। 
सड़क बन रही है।
वह भवन सरकारी है।
हमारी खबर पक्की है।
मैं दिन में सोती हूं
राम का किताब नई है 
सीता निकल गई
तुम चित्र बनाई थी
वह दिल्ली जा रहा है 
राम मेरा भाई है
मेरी गाड़ी खो गई 
सीता मेरी बहन है
नेहा मेरी पत्नी है 
मेरा भाई पुलिस है 
मैं मधुबनी जिला में रहता हूं 
वह डब्बा खाली है 
वहां आग लग गई 
मैं घाटी के उस पार रहता हूं 
तुम अभी तक क्यों जाग रहे हो
रोना बुरी बात है 
मेरे पास घड़ी है 
भारत एक शक्तिशाली देश है
मुझ पर कृपा कीजिए
किसी को मारना गलत है
श्याम एक कारीगर है
यह घड़ी पुरानी है
वह धोती पहन रहा है
तुम मामी के पास जाओ 
जीभ बाहर निकालो
दूसरों को तकलीफ मत दो
पानी रंगहीन होता है 
मुझे सरकारी नौकरी पसंद है
यह शर्ट आसमानी रंग की है 
क्या तुम सीरियल देखते हो 
दीपावली प्रत्येक वर्ष मनाई जाती है 
मैं ठीक-ठाक हूं

ई की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित | Badi ee ki Matra wale Shabd with picture

आपको अच्छी तरह पहचान कराने के लिए हम कुछ चित्र रख रहे हैं जिसका नाम ई की मात्रा वाले शब्द से बनता है। इस चित्र के माध्यम से आप पूरी तरह से ई की मात्रा का पहचान करने में सक्षम हो जाएंगे।

badi ee ki matra wale shabd

ई की मात्रा वाले शब्द PDF

आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे pdf को डाउनलोड करने का विकल्प दिया है इस pdf में काफी सारी ई की मात्रा के शब्द मौजूद हैं जो आपकी समझ को विकसित करने में मदद करेंगे।

2 अक्षर के ई की मात्रा वाले शब्द Worksheet

सारी जानकारियों को हासिल करने के बाद आप इस काबिल हो चुके हैं कि आप ई की मात्रा के शब्द का पहचान कर सकते हैं तथा निर्माण कर सकते हैं। नीचे मैंने आपके लिए कुछ वर्कशीट तैयार किया है जिसमें आपको शब्द को बनाना है।

badi ee ki matra wale shabd

3 अक्षर के ई की मात्रा वाले शब्द Worksheet

badi ee ki matra wale shabd

4 अक्षर के ई की मात्रा वाले शब्द Worksheet

badi ee ki matra wale shabd

FAQ

Q.1) ई की मात्रा वाले 10 शब्द

Answer :- भीख, खादी, चाबी, पुड़ी, नींबू, सीमा, झील, नीर, शीशा, कीमती

Q.2) ई की मात्रा वाले 50 शब्द कौन से हैं ?

Answer :- गीदड़, फ़ारसी, सीरीज, शीतल, समीर, कीमत ,लीजिए, खिलाड़ी, नीलामी, जरीब, रजनी, ईंधन, फीचर्स, बकरी, बगीचा, प्रतीक, सिटी, रोटी, परी, मीठा, भाभी, साड़ी, सीता, नीला, झींगा, हाथी, तीस, राखी, चली, छोटी, शीर्ष, माली, रजनीश, सरकारी, खींचकर, सीरियल, हरमीत, आसमानी, प्रदर्शनी, अभिनेत्री, ईटानगर, छीनकर, रंगहीन, कर्मचारी, छीलकर, कर्मचारी, क्षीरसागर, बढ़ोतरी, राजनीतिक, तकलीफ़

Q.3) ई के मात्रा वाले 10 वाक्य कौन से हैं ?

Answer :-

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया badi ee ki matra wale shabd के बारे में साथ ही इस पोस्ट में हमने ई की मात्रा वाले शब्दों के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- ई की मात्रा वाले शब्द कैसे बनते हैं, 2 अक्षरों के ई की मात्रा वाले शब्द, 3 अक्षरों के ई की मात्रा वाले शब्द, 4 अक्षरों के ई की मात्रा के शब्द, ई की मात्रा वाले वाक्य, ई की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित, इत्यादि।

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment